Indian Railway Facility: भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन मानी जाती है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. ऐसे में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के नए कदम उठाता रहता है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने दृष्टिहीनों यात्रियों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है. अब दृष्टिहीनों यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर किसी और यात्री पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.


चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Chennai Central Railway station) और एग्मोर स्टेशन (Egmore station) पर यात्रियों की सुविधा के लिए ब्रेल मैप (Braille Maps) लगाया गया है. ब्रेल मैप लगने से दृष्टिहीन लोगों को रेलवे स्टेशन में आराम मिलेगा. तो चलिए जानते हैं इसके डिटेल्स-


दृष्टिबाधित लोगों को मिलेगी मदद
आपको बता दें कि चेन्नई और एग्मोर स्टेशन रेलवे स्टेशन के दोनों गेट पर यह ब्रेल मैप लाया गया है. इस ब्रेल मैप का साइज 3 फीट का है, जो काफी बड़ा है. मैप पर यात्रियों को टिकट काउंटर, पानी के नल, इंक्वायरी, क्लॉक रूम की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज आदि सभी जगहों की जानकारी मिलती है. बता दें कि ब्रेल मैप लगाने में  स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered) और नो निसान (Renault Nissan) बैंक का रोल रहा है.






ऑडियो मैसेज भी सुना जा सकता है
ब्रेल मैप में एक क्यूआर कोड (QR Code) लगा होगा जिसे किसी भी मोबाइल से स्कैन किया जा सकता है. इसके बाद यात्री रेलवे स्टेशन से जुड़ी सभी जानकारी ऑडियो मैसेज के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही यह वह इस मैसेज की जरिए कहीं भी जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


LIC Scheme: पाना चाहते हैं 1 करोड़ का रिटर्न तो एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश! केवल 4 साल करना होगा इनवेस्ट


Credit Card Rules: कई चीजों की शॉपिंग बिल को EMI में नहीं किया जा सकता कंवर्ट, जानें इन क्रेडिट कार्ड रूल्स के बारे में