100 Days Of Yogi Government: यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन (100 Days Of Yogi Government) पूरे होने संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के दो छोटे बच्चों ने एक अनूठा बधाई गीत तैयार किया है. ये गीत साईं ब्रदर्स (Sai Brothers) के नाम से मशहूर 11 साल के असित साईं और उसके छोटे भाई आरव ने तैयार किया है जिसकी उम्र सिर्फ छह साल की है. इन बच्चों ने अपने बधाई गीत में योगी सरकार के सुशासन, विकास, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों को सुविधा और अपराध नियंत्रण से बुलडोज़र तक का जिक्र करते हुए सौ दिन की उपलब्धियों को अपनी आवाज़ में पिरोया है. असित और आरव का सीएम योगी को बधाई का गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है.


सीएम योगी के लिए बनाया बधाई गीत 


सीएम योगी और उनकी सरकार को बधाई देने वाले इस ख़ास गीत में बच्चों ने ही सिंथेसाइजर, गिटार व ढोलक जैसे वाद्य यंत्रों का भी प्रयोग किया है. ये दोनों बच्चे सीएम योगी का बहुत पसंद करते हैं. उनके छोटे से स्टूडियो में सीएम योगी की एक तस्वीर भी लगी हुई है. हाल ही में योगी सरकार 2.0 ने अपने 100 दिन पूरे किए हैं. जिस पर इन बच्चों ने गीत तैयार किया है. इस गीत का पोस्टर भी बनवाया गया है. असित और उसका छोटा भाई आरव साथ मिलकर ही गीत गाते हैं. कम उम्र का होने के बावजूद इन बच्चों की आवाज़ में ऐसा जादू है कि गीत सुनने के बाद हर कोई इनसे प्रभावित हो जाता है.  


UP News: BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- मदरसों में दी जाती है आतंकी शिक्षा, काली फिल्म पर कही यह बात


योगी आदित्यनाथ के फैन हैं बच्चे


असित और आरव दोनों ही सीएम योगी के ज़बरदस्त फैन हैं. उनका कहना है कि योगी राज में विकास और सुशासन के जो काम हो रहे हैं, उससे यह खासे प्रभावित हैं. दोनों बच्चे अपने गीत को खुद सीएम योगी को सुनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वो सीएम योगी से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं. साईं ब्रदर्स इससे पहले मतदाता जागरूकता व कई अन्य सामजिक मुद्दों पर भी गीत गा चुके हैं. तमाम संस्थाओं से इन बच्चों को सम्मानित भी किया गया है. 


ये भी पढ़ें-