नई दिल्ली: बाजार में नए फोन आने पर हम अकसर पुराने को बेचने का मन बना लेते हैं. ऐसे में कई लोग बिना सोचे समझे जल्दबाजी में अपने फोन को बेच देते हैं जिसके बाद उन्हें पछताना पड़ता है.


आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे कि आपको अपने समार्टफोन को बेचते वक्त काफी काम आएंगी.


सबसे पहले आपको ध्यान रखना है कि समार्टफोन को बेचने से पहले आप फोन फैक्ट्री को रीसेट कर लें. ऐसा करने से आपके मोबाइल में किसी भी प्रकार का डाटा डिलीट हो जाएगा. फैक्ट्री रीसेट करने के लिए आपको पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा और वहां, बैकअप एंड रीसेट का ऑपशन को किल्क कर सारा डाटा डिलीट करना होगा.


मोबाइल में मौजूद डाटा का बैकअप ले लें


ध्यान रखें अपने फोन को बेचने से पहले आप अपने मोबाइल का सभी डाटा का बैकअप ले लें. ऐसा करने से आपका डाटा आपके पास भी रहेगा साथ ही कोई अन्य व्यक्ति आपके डाटा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकेगा.


बॉक्स, चार्जर और बिल देने से मिलेगी अच्छी कीमत


अगर इस वक्त आप अपने मोबाइल को बेचने का ख्याल बना रहे हैं तो आपको ऑनलाइन इसके कई ऑपश्न मिल सकते हैं. वहीं, मोबाइल का बॉक्स, चार्जर और बिल देने से फोन की कीमत अच्छी मिल सकती है.


गूगल आईडी डिलीट करना ना भूलें


हमेशा ध्यान रखें कि आपको अपने फोन को बेचने से पहले गूगल आईडी को डिलीट करना होगा. ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति आपकी निजी जानकारी हासिल नहीं कर सकेगा. गूगल आईडी को डिलीट करने के लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा जहां आपको यूजर एंड अकाउंट्स का ऑपशन मिलेगा. यहां आपको रिमूव का ऑपशन दिखेगा जिस पर किल्क करने से आपकी गूगल आईडी डिलीट हो जाएगी. 


यह भी पढ़ें.


काम की बात: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ इतना आसान, सिर्फ इस दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
Facebook ने पब्लिक पेज से हटाया लाइक बटन, सिर्फ इस बटन का कर पाएंगे इस्तेमाल