लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से कंपनी नए-नए बदलाव कर रही हैं. यूजर्स की जरूरत के और अपने फायदे के हिसाब से फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसी कंपनी नए अपडेट्स कर रही हैं. अब Facebook ने अपने प्लेटफॉर्म पर दिए गए पब्लिक पेज से लाइक बटन को हटा दिया है. फेसबुक का मानना है कि लाइक बटन के हटाने से पब्लिक पेज के फॉलोअर्स और बढ़ेंगे. आपको बता दें कि अब तक किसी भी सेलिब्रिटी जैसे कलाकार, नेता और किसी संस्थान के फेसबुक पेज पर यूजर्स को फॉलो के अलावा लाइक करने का बटन भी मिलता था. लेकिन नए अपडेट के बाद अब आपको लाइक का बटन नहीं मिलेगा.


Facebook पब्लिक पेज पर मिलेगा फॉलो बटन
नए अपडेट के बाद आपको किसी भी पब्लिक फेसबुक पेज पर सिर्फ फॉलो का बटन मिलेगा. हालांकि आप पहले की तरफ किसी पोस्ट को लाइक भी कर सकते हैं. फेसबुक ने अपने ऑफिशियल ब्लाग पर इस बारे में जानकारी दी है.


Facebook पर लाइव चैट फीचर
फेसबुक अपने यूजर्स के लिए लाइव चैट फीचर लॉन्च कर चुकी है. जिसमें यूजर्स Messenger Rooms के जरिए 50 लोगों के साथ लाइव जुड़ सकते हैं. इसके अलावा आप ग्रुप में रूम को ब्रॉडकास्ट भी कर सकते हैं. हालांकि ऐसा करने के लिए पहले आपको चैट रूम बनाना होगा. क्रिएट किए गए चैट रूम की मदद से आप सीधे लाइव जा सकते हैं. आप इसमें किसी को ऐड होने के लिए इनवाइट भी कर सकते हैं अहम बात ये है कि चाहे उस व्यक्ति के पास Facebook अकाउंट नहीं हो फिर भी आप उसे इनवाइट भेज पाएंगे. इसके अलावा चैट क्रिएटर्स ये खुद डिसाइड कर पाएंगे कि आपकी लाइव चेट को कौन देख सकता है और कौन नहीं. Rooms के सभी यूजर्स को लाइव ब्रॉडकास्ट में शामिल होने के लिए एक नोटिफिकेशन जाएगा. जिसके बाद उनके पास भी ब्रॉडकास्ट में शामिल होने या न होने का विकल्प रहेगा.