मुंबई: महाराष्ट्र से एक नई नवेली दुलहन एसयूवी कार के बोनट पर बैठ अपनी शादी की बारात निकालते हुए दिखाई दी है. दुल्हन के कार के बोनट पर बैठने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, बीते कई सालों से लगातार ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिली हैं जहां दुल्हा दुल्हन अलग ही अंदाज में शादी के दौरान दिखे हैं. कभी दुल्हन बुलेट पर बैठ शादी के मंडप में पहुंचते दिखती है तो कभी ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई देती है. वहीं, इस बार पुणे के भोसरी इलाके में एक दुल्हन एसयूवी कार की बोनट पर बैठकर खुद की शादी की बारात निकालते हुए दिखी.

कार की बोनट पर सजधज कर बैठ दुल्हन पहुंची मंडप 

खबरों के अनुसार 23 साल की ये दुल्हन कार की बोनट पर बैठी थी साथ ही दुल्हन ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. ये दुल्हन कार की बोनट पर बैठी थी और गाड़ी चालक कार चलाते हुए दुल्हन को शादी समारोह में लेकर जा रहा था. बताया जा रहा है इस दौरान शादी का वीडियो बना रहा वीडियोग्राफर भी साथ थो जो दुल्हन की वीडियो बनाते दिखाई दिया. 

पुलिस ने मामले में दुल्हन समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

वहीं, मौके से गुजर रहे एक शख्स ने इस नजारे को देख दुल्हन की वीडियो बनायी और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से वायरल हो गई है. बताया जा रहा है वायरल वीडियो को देख पुणे के लोनी कालभोर पुलिस ने मोटर वाहन कानून के तहत मामले को गंभीरता से लिया और गाड़ी के नंबर प्लेट से मालिक का पता लगाया. जानकारी जुटाने के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंची जहां शादी की रस्में चल रही थी.

खबरों के मुताबिक, शादी समारोह को देख पुलिस ने उस दौरान किसी को परेशान नहीं किया लेकिन इस पूरे मामले में दुल्हन समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने वीडियोग्राफर का कैमरा भी जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें.

Kanwar Yatra 2021 Cancelled: उत्तराखंड में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यूपी की जनसंख्या नीति: विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का जवाब, कहा- समस्या का समाधान जरूरी