How To Turn Off Facebook Comment: आप फेसबुक ग्रुप (How To Make Facebook Group) पर किसी पोस्ट पर कमेंट बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए फेसबुक ने हर पोस्ट पर कमेंट करने या कमेंट बंद करने का विकल्प दिया है. लेकिन पर्सनल एकाउंट पर किये गए पोस्ट पर कमेंट बंद करने के लिए फेसबुक की ओर से कोई विकल्प नहीं किया गया है. हालांकि, अकाउंट की कुछ सेटिंग्स में बदलाव कर आप अनचाहे लोगों की कमेंटबाजी अपने पोस्ट पर बंद कर सकते हैं.


फेसबुक ग्रुप पर ऐसे बंद करें कमेंट


अगर आप संबंधित फेसबुक ग्रुप के एडमिन हैं तो आप उस ग्रुप पर किये गये किसी भी पोस्ट पर कमेंट बंद कर सकते हैं.



  • स्टेप-1: अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करें और बायीं तरफ पैनल पर "Groups" पर क्लिक करें.

  • स्टेप-2: अगर आप एक से ज्यादा ग्रुप से जुड़े हैं तो जिस ग्रुप के पोस्ट पर कमेंट बंद करना है उसे सलेक्ट करें.

  • स्टेप-3: जिस पोस्ट पर कमेंट बंद करना है उसके दायीं ओर उपर में बने तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.

  • स्टेप-4: "Turn Off Commenting" पर क्लिक करें और इस तरह कमेंट उस पोस्ट पर बंद कर जाएंगे. आप चाहें तो कमेंट पूरी तरह से बंद करने की बजाय "Slow Down Comments" या "Limit Activity" का भी चयन कर सकते हैं.


अगर आप उस ग्रुप के एडमिन नहीं हो तो पोस्ट पर कमेंट बंद करने के लिए आप ग्रुप एडमिन से गुजारिश कर सकते हैं.


पर्सनल फेसबुक पोस्ट पर कैसे बंद करें कमेंट


फेसबुक टाइमलाइन के पोस्ट को बंद करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है. लेकिन प्राइवेसी सेटिंग्स (Facebook Privacy Settings) में जाकर आप अपने पोस्ट पर कमेंटबाजी को कंट्रोल जरूर कर सकते हैं.



  • स्टेप-1: अपने फेसबुक अकाउंट पर जाएं और लेफ्ट पैनल पर नजर आ रही प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.

  • स्टेप-2: "Settings & Privacy" को सलेक्ट करें.

  • स्टेप-3: Settings> Privacy> Public Posts पर जाएं

  • स्टेप-4: "Public Post Comments" के लिए "Edit" ऑप्शन सलेक्ट करें.

  • स्टेप-5: "Who can comment on your public posts?" के लिए "Friends" पर क्लिक करें

  • स्टेप-6: "Friends" पर क्लिक करने से आपके सभी पोस्ट्स पर केवल सीमित संख्या में ही कमेंट्स होंगे.


आप इस तरह सेटिंग में बदलाव करेंगे तो केवल संबंधित पोस्ट नहीं, बल्कि आपके सभी पोस्ट पर कमेंट करने वालों की संख्या सीमित हो जाएगी. हालांकि, आप भविष्य में दोबारा अपनी सेटिंग में बदलाव कर कमेंट करने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए "Friends of Friends" या "Public" का विकल्प चुन सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: कहीं Alexa आपके घर की बात बाहर चुगली तो नहीं कर रही!


Kaam Ki Baat: खास दोस्त से करें Google Docs पर चैटिंग, किसी को भनक तक नहीं लगेगी