How To Chat Privately On Google Docs: एक डॉक्यूमेंट या प्रेजेंटेशन पर ग्रुप में काम करना हो तो हम गूगल डॉक्स (Google Docs) का सहारा लेते हैं. गूगल डॉक्स का इस्तेमाल हम मुफ्त में कर सकते हैं लेकिन इस पर काम करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है.


गूगल डॉक्स का इस्तेमाल क्यों करते हैं?


गूगल डॉक्स का मुख्य तौर पर तब इस्तेमाल किया जाता है जब हमें किसी प्रेजेंटेशन, प्रपोजल, कॉन्टेंट या डॉक्यूमेंट पर ग्रुप में काम करना होता है. उदाहरण के तौर पर अगर हमें कॉलेज का कोई एसाइंमेंट ग्रुप में करना है तो यह हम अपने-अपने घर में बैठकर भी साथ में  काम कर सकते हैं. इसके लिए बस गूगल डॉक्स को ग्रुप के बाकी साथियों के साथ शेयर करना है और मिलकर एसाइंमेंट लिखना है. अगर एक व्यक्ति लिखने का काम कर रहा है, तो दूसरा उसी डॉक्यूमेंट की एडिटिंग और फॉर्मैंटिंग का काम कर सकता है. वहीं कोई अन्य सारे कॉन्टेंट का रिव्यू कर उसमें प्वॉइंट्स जोड़ सकता है. कुल मिलाकर ग्रुप में काम करने के लिए गूगल डॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है.


गूगल डॉक्स पर प्राइवेट चैट कैसे करते हैं?


वैसे तो किसी से चैट करने के लिए लोग वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook Messenger) या अन्य सोशल मीडिया का प्रमुखता से इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आए दिन इन मीडियम पर की गई चैटिंग के लीक होने की खबरें सामने आती रहती हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आप चाहें जितना ही ताला लगा लें, यहां की बातचीत लीक (WhatsApp Chat Leak) हो ही जाती है. इनसे बचने का बढ़िया तरीका है गूगल डॉक्स पर चैटिंग करना.



  • स्टेप-1: फोन या डेस्कटॉप पर गूगल डॉक्स खोलें. यह सुनिश्चित हो लें कि आपकी डिवाइस और जिनसे चैट करनी है उनकी डिवाइस में भी इंटरनेट कनेक्शन चालू है.

  • स्टेप-2: शेयर का बटन दबाएं और उस व्यक्ति का मेल आईडी लिखें जिनसे आपको चैट करनी है. आप एक साथ जितने लोगों से बात करना चाहते हैं, उनसे वह डॉक्यूमेंट शेयर करें

  • स्टेप-3: अब आप जी भर के चैटिंग कीजिए.


बातचीत पूरी होने के बाद आप चाहें तो पूरे डॉक्यूमेंट को सेव कर लें, ताकि वह हमेशा के लिए आपके पास सुरक्षित रहे. या फिर आप उसे डिलीट भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: गूगल की-वर्ड प्लानर क्या होता है, जानें ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐड कैंपेन में क्या है इसका रोल


Kaam Ki Baat: e-SIM कार्ड क्या होता है? Jio, Airtel यूजर्स आसानी से उठा सकते हैं फायदा