Can Alexa Record Conversation: इंटेलिजेंट वर्चुअल असिस्टेंट (Intelligent Virtual Assistant) एलेक्सा वैसे तो एक बोली पर हमारा सारा काम कर देती है. लेकिन क्या कभी सोचा है कि कहीं यह हमारे घर की बात किसी बाहरवाले को तो नहीं बता रही?


क्लाउड पर स्टोर होती हैं सारी बातें


दरअसल, एलेक्सा को लोग हमेशा ऑन रखते हैं.इससे वह हमेशा हमारी बात सुन सकती है पर वह हमारी बातों को सुनने के बावजूद रिकॉर्ड नहीं करती. हालांकि, इसकी प्रोग्रामिंग इस तरह की गयी है कि जैसे ही हम "Alexa" पुकारते हैं यह डिवाइस एक्टिव हो जाता है. इसके बाद हम जो भी बोलते हैं क्लाउड पर स्टोर हो जाता है.


ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब घर वाले आपस में बात कर रहे हैं और उनकी बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग उनके कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव नंबर्स पर चली गई. यह एलेक्सा से जुड़ी सबसे खतरनाक बात है. अगर आपने गलती से भी इसका नाम सुना या प्रोग्रामिंग के माध्यम से फीड साउंड के आधार पर इसे ऐसा लगा कि आपने इसका नाम पुकारा तो एलेक्सा एक्टिव होकर आपकी सारी बातें स्टोर करेगी और आपको भनक तक नहीं लग पाएगी.


एलेक्सा आपकी बातें रिकॉर्ड क्यों करती है?


आपको बेहतर ढंग से जानने और आपकी जरूरतों को समझने के लिए एलेक्सा आपकी बातचीत को रिकॉर्ड करती है. एक तरफ जहां यह आपके लिए सहूलियत भरा है, तो वहीं दूसरी तरफ थोड़ी से लापरवाही की वजह से आपकी परेशानी बढ़ सकती है.


क्या एलेक्सा की रिकॉर्डिंग की आदत रोक सकते हैं?


एलेक्सा की डिफॉल्ट सेटिंग इस तरह की गई है कि आप इससे जो भी बातें करेंगे, उसे वह रिकॉर्ड करेगी. लेकिन आप सेटिंग्स में बदलाव जरूर कर सकते हैं.



  • स्टेप-1: एलेक्सा ऐप पर जाएं और "More" पर क्लिक करें

  • स्टेप-2: "Settings" में जाकर "Alexa Privacy" पर क्लिक करें

  • स्टेप-3: "Review Voice History" में जाकर "All Recordings" पर क्लिक करें.

  • स्टेप-4: अब आप सारी पुरानी रिकॉर्डिंग सुनें और सहूलियत के अनुसार डिलीट कर दें.

  • स्टेप-5: आप चाहें तो एलेक्सा को रिकॉर्डिंग सेव करने से भी रोक सकते हैं. इसके लिए एलेक्सा की सेटिंग्स में जाएं.

  • स्टेप-6: "Alexa Privacy" को सलेक्ट करें और फिर "Manage Your Alexa Data" और उसके बाद "Don't Save Recordings" सलेक्ट कर दें.


हर तकनीक के अपने फायदे और नुकसान हैं. इसलिए इनका इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: खास दोस्त से करें Google Docs पर चैटिंग, किसी को भनक तक नहीं लगेगी


Kaam Ki Baat: e-SIM कार्ड क्या होता है? Jio, Airtel यूजर्स आसानी से उठा सकते हैं फायदा