लोग अपनी बचत का पैसा विभिन्न स्कीमों में निवेश करते हैं, ताकि अच्छे रिटर्न से इसमें बढ़ोतरी हो सके. पीएफ में अकाउंट में नहीं होने पर लोग पीपीएफ के जरिए निवेश करते हैं. इससे पैसे सुरक्षित रहने के साथ ही अच्छा रिटर्न मिलता है. हालांकि पीपीएफ के साथ ही लोग अब NSC और VPF भी निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि एनएससी और वीपीएफ में क्या खास है और इनसे अच्छा रिटर्न कैसे हासिल कर सकते हैं. 


NSC में निवेश की नहीं है कोई अधिकतम सीमा
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पोस्ट ऑफिस की एक सेविंग स्कीम है. इसमें 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है. इसमें 5 साल की अवधि के लिए निवेश किया जाता है. इस स्कीम में करीब 6.8% तक ब्याज मिलता है. इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और टैक्स में छूट भी मिलती है.


VPF क्या है और कैसे करें निवेश
वीपीएफ को स्वैच्छिक भविष्य निधि कहते हैं. इसमें केवल ईपीएफओ के मेंबर ही निवेश कर सकते हैं. यह स्वैच्छिक योगदान है और ईपीएफ के अतिरिक्त होता है. वेतनभोगी कर्मचारी की सैलरी से पीएफ का पैसा कटता है और वह यदि ईपीएफ से ज्यादा पैसा कटवाना चाहते हैं तो कटवा सकता है और इस फंड को वीपीएफ कहा जाता है.


पीपीएफ से ऐसे है अलग
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में में निवेश की गई राशि 15 साल तक लॉक हो जाती है जबकि वीपीएफ में यह राशि 5 साल के लिए लॉक होती है. वीपीएफ में जमा पैसे, ब्याज और कुल रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं लगता है जबकि पीपीएफ में ऐसी सुविधा नहीं मिलत. पीपीएफ में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा कराने पर टैक्स लगता है.


यह भी पढ़ें-


Tips for Strong Password: अपने पासवर्ड को बनाएं स्ट्रांग और अनब्रेकेबल, SBI की इन 8 टिप्स का करें इस्तेमाल


SBI Kavach Personal Loan: एसबीआई 'कवच पर्सनल लोन' से कोविड इलाज के लिए मिलेगा पांच लाख का लोन, जानें कैसे करें अपलाई