Tips for Strong Password: डिजिटल तकनीक के फायदे के साथ साथ अपने नुकसान भी होते हैं. दुनिया भर में हैकर्स लगातार सुरक्षित और अहम जानकारी में सेंध लगाने की कोशिश करते रहते हैं. आए दिन बैंक अकाउंट और ई-मेल हैकिंग की घटनाएं होती रहती हैं. दुनिया में पासवर्ड हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आपके डेटा के साथ साथ बैंक में मौजूद आपकी रकम की सुरक्षा के लिए इन हैकिंग के प्रयासों से बचाव बेहद जरूरी है. अब सवाल ये उठता है कि ऐसा कैसे किया जाए? 


हैकर्स के द्वारा ऑनलाइन फ़्रॉड से बचने के लिए आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के साथ साथ इसे समय समय पर बदलते रहने की भी जरुरत है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ऐसे आठ रूल बताए हैं जिनसे आप एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं. किसी भी हैकर के लिए इस पासवर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा. 


SBI ने किया ट्वीट 


SBI ने ट्वीट किया है, "एक स्ट्रांग पासवर्ड आपके अकाउंट को हाई लेवल सिक्यूरिटी देता है. ये ऐसे आठ तरीके हैं जिनकी मदद से आप एक स्ट्रांग और कभी ना टूटने वाला पासवर्ड बना सकते हैं. इनसे आप अपने आप को साइबर क्राइम का शिकार होने से भी बचा सकते हैं."



SBI ने इन आठ तरीकों को लेकर एक दो मिनट का वीडियो भी शेयर किया है. आइए जानते हैं स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के आठ नियम क्या हैं. 


स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के आठ नियम


एक स्ट्रांग और कभी ना तोड़े जा सकने वाले पासवर्ड के लिए ये जरूरी है कि आप इसमें अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह की तारीखों का इस्तेमाल ना करें. हैकर्स आसानी से इस सूचना को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही आपको पासवर्ड में अपने बच्चों या पालतू जानवरों के नाम भी नहीं डालने चाहिए. इसके बजाय आप इन आठ नियमों का इस्तेमाल कर एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं. 





  • पासवर्ड में अपरकेस और लोअरकेस दोनों ही अल्फाबेट का इस्तेमाल करें. जैसे: ABsuG

  • इसके साथ ही पासवर्ड में नंबर और सिंबल का भी इस्तेमाल करें. जैसे: ABs7uG61!@

  • अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कम से कम 8 कैरेक्टर का पासवर्ड बनाएं. जैसे: ABs7uG6@

  • किसी भी तरह की आम बोलचाल की भाषा के शब्दों का इस्तेमाल ना करें. जैसे: thisismypassword

  • कीबोर्ड में भी अलग अलग जगह से अल्फाबेट चुनें और 'qwerty' या 'asdfg' इनके इस्तेमाल से बचें. आप चाहे तो emoticons का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • 12345678 or abcdefg इस तरह के पासवर्ड ना बनाएं.

  • पासवर्ड बदलते समय ऐसे शब्दों का इस्तेमाल ना करें जिन्हें आसानी से पता किया जा सकता है. जैसे- DOORBELL - DOOR8377.

  • अपना पासवर्ड लंबा रखें. इसमें अपने परिवार के लोगों के नाम या बर्थ डेट का इस्तेमाल ना करें. जैसे- राजेश@1988


यह भी पढ़ें 


अफगानिस्तान संकट: विदेश मंत्री जयशंकर और टोनी ब्लिंकन ने फोन पर की बात, फंसे नागरिकों को निकालने पर हुई चर्चा


Coronavirus Today: देश में कोरोना के 36 हजार 571 नए मामले दर्ज, 540 लोगों की मौत