SIM Card: हर चीज जो आपको बेहद आम लगती है हो सकता है उसमें कोई खास बात छुपी हो. फिर बात किसी भी तरह की तकनीक से जुड़ी चीज की हो रही हो तो उसका मतलब तो जरूर होता है. हम इस चीजों का इस्तेमाल डेली लाइफ में कर तो रहे होते हैं, लेकिन उनके बारे में हम ज्यादा जानते नहीं है. उन्हीं में से एक है मोबाइल में इस्तेमाल होने वाला सिमकार्ड.


उसके बिना मोबाइल फोन किसी काम का नहीं होता. सिम लगाने के बाद ही मोबाइल में ज्यादातर काम किए जा सकते हैं. हालांकि शायद ही आपके मन में कभी ये सवाल आया हो कि सिमकार्ड एक कोने से कटा हुआ क्यों होता है. चलिए आज हम इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.


क्यों एक कोने से कटा हुआ होता है सिमकार्ड?


बता दें जब शुरुआत में सिमकार्ड बनाए जाते थे तो उनमें आज के सिमकार्ड की तरह कट नहीं लगा होता था. ऐसे में सवाल ये उठता है कि फिर ऐसा क्या हुआ जो सिमकार्ड पर कट लगाया जाने लगा. तो बता दें कि कट न लगा होने के चलते लोगों को सिम लगाने में खासी परेशानी होती थी और उल्टी सीधी सिम लगा लिया करते थे. यही बात ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनियों नें सिमकार्ड को एक कोने से काटना शुरू कर दिया. जिससे लोगों को सिम लगाने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से सिम लग जाए.


सिमकार्ड में हुआ बदलाव


पिछले कुछ दशकों में सिमकार्ड के स्ट्रक्चर में काफी बदलाव देखा गया है. आपने देखा होगा कि पहले सिमकार्ड काफी बड़े हुआ करते थे, लेकिन बाद में इनमें काफी बदलाव आया और अब इन्हें काफी छोटा कर दिया गया है. जिसकी वजह फोन में हुए बदलाव हैं, जिनमें सिम का स्पेस छोटा ही होता है.


यह भी पढ़ें: सिर्फ भारत ही नहीं, रवींद्रनाथ टैगोर ने इन देशों के भी लिखे थे राष्ट्रगान! इस चीज के लिए मिला था नोबेल पुरस्कार