MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल लोगों को आकर्षित करने के लिए नए-नए बयान दे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने खुद को मिलने वाले वेतन को गरीबों और गंगा मां की सेवा करने के लिए न्योछावर कर दिया.


देवास जिले के सोनकच्छ में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण में ये बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया है. जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय उन्हें जो वेतन मिलता था, उसे कमजोर वर्ग के लोगों के बच्चों की शिक्षा पर खर्च करते थे. निर्धन विद्यार्थियों की स्कूल और कॉलेज की फीस भर देते थे.


सीएम ने आगे कहा, "जब प्रधानमंत्री बने तो उन्हें जो वेतन मिल रहा है, वह गंगा मां की सेवा के लिए समर्पित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वस्त्र पहनते हैं और जो उन्हें उपहार आते हैं, उनकी भी नीलामी करवा कर वह राशि गंगा मां की सेवा के लिए दे देते हैं." मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना खुद का घर तक नहीं है. 


बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी पर हो रहा चुनाव- कांग्रेस


वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी, राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा से चुनाव में मुद्दा भड़काने की कोशिश करती है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी आम सभा में मुद्दे से भटक रहे हैं. राजनीति में दिखावे और वास्तविकता में काफी अंतर होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वस्त्र की नीलामी से मध्य प्रदेश के युवा बेरोजगार और किसान का क्या लेना-देना है? इस बात को भी मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- देवास के खेड़ा माधवपुर में फैली अजीब बीमारी से लोगों में दहशत, CM के निर्देश पर भोपाल-इंदौर से पहुंची टीमें