Why Policemen Remove Cap: अक्सर जब कोई हादसा हो जाता है. या फिर कहीं किसी तरह की वारदात हुई हो. कोई अपराध किया गया हो जिसमें किसी की जान चली गई हो. तो ऐसे में जांच के लिए घटनास्थल पर पुलिस पहुंचती है. ऐसे में पुलिस अपनी रूटीन तहकीकात से मामले के बारे में पता लगाने की कोशिश करती है.पुलिस का व्यवहार काफी अनुशासित होता है.
लेकिन ऐसे मौकों पर बहुत बार देखा गया है कि जैसे ही कोई पुलिसकर्मी किसी डेडबाॅडी के पास पहुंचता है. तो वह अपनी टोपी उतार लेता है. कई फिल्मों में भी इस तरह के दृश्य दिखाए गए हैं. आखिर ऐसा क्यों किया जाता है. क्या लेकर कोई नियम हैं. जो पुलिसवालों को फाॅलो करना होता है. चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे क्या है वजह.
डेडबाॅडी के सामने क्यों टोपी उतारते हैं पुलिस वाले?
कई बार ऐसे वाकये देखे गए हैं. जिनमें डेड बॉडी के सांमने पुलिस वालों ने अपनी टोपी उतार ली है. क्या पुलिस वालों के लिए इस तरह का कोई नियम तय किया है. जिसका वह पालन करते हैं. तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. डेड बॉडी के सामने टोपी उतारना कोई कानूनी या लिखित नियम नहीं है.
यह भी पढ़ें: ईरान के ये पांच ताकतवर हथियार इजरायल को दे सकते हैं टक्कर, हाइपरसोनिक मिसाइलों का भी है जखीरा
पुलिसबलों के लिए ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है कि पुलिसकर्मी को ऐसा करना ही चाहिए. लेकिन फिर भी कई पुलिस अधिकारी इस परंपरा को निभाते हैं. इसकी वजह है मृतक के लिए संवेदना और सम्मान.टोपी उतारना एक तरह का इशारा होता है. जो यह दिखाता है कि पुलिसकर्मी उस मृतक के प्रति सम्मान प्रकट कर रहा है.
यह भी पढ़ें: एक हजार रुपये का चेक बाउंस होने पर भी हो जाती है जेल? जानें क्या है नया कानून
भारत में ही नहीं ऐसा विदेशों में भी होता है
आपको बता दें सिर्फ भारत के पुलिस वाले ही डेड बाॅडी के सामने टोपी नहीं उतारते हैं. बल्कि यह परंपरा भारत के बार विदेशों में भी निभाई जाती है. कोई पुलिस वाला जब किसी परिवार के पास उस परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु की खबर देने जाता है. तब भी टोपी उतार लेता है. टोपी उतारना अनिवार्य कानून नहीं बल्कि मानवीय भावना से प्रेरित होकर किए जाने वाला काम है. आपको बता दें जरूरी नहीं कि सभी पुलिसवाले आपको टोपी उतारते दिखे यह व्यक्ति दर व्यक्ति सोच पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें: 13 तारीख को जन्मे लोग कैसे मनाते हैं बर्थडे, क्यों इस दिन को माना जाता है अशुभ?