महाकुंभ 2025 में माला बेच चर्चा में आईं मोनालिसा ने रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं.उनकी कजरारी आंखों के लोग दीवाने हो गए. फैंस उन्हें वायरल गर्ल के नाम से पुकारने लगे. मोनालिसा को महाकुंभ के दौरान ही फिल्म में काम करने का ऑफर मिला. लेकिन, उससे पहले उनका म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है.

मोनालिसा के पहले म्यूजिक वीडियो का नाम है सादगी. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. 14 जून को रिलीज हुए इस गाने में मोनालिसा के साथ उत्कर्ष सिंह दिखाई दे रहे हैं. जबसे इस गाने की घोषणा हुई थी, तबसे दर्शकों में इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा था.

मोनालिसा लगीं बेहद खूबसूरत

अब जब गाना रिलीज हो चुका है तो फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अभी तक इस गाने को नहीं देखा है वो इसे उत्कर्ष सिंह के नाम से बने यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. सादगी में मोनालिसा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. गाने को देखने के बाद फैंस मोनालिसा के हर अंदाज पर फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं.

डॉयरी ऑफ मणिपुर में आएंगी नजर

रिलीज होते ही ये गाना वायरल हो गया है. फैंस इस सॉन्ग पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.अपनी खूबसूरत आंखों के जरिए मोनालिसा ने महाकुंभ के दौरान लोगों को इतना अट्रैक्ट किया कि सनोज मिश्रा ने उन्हें द डॉयरी ऑफ मणिपुर में कास्ट कर लिया. उसके बाद से मोनालिसा की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:-तीन बार अंकिता लोखंडे संग शादी कर चुके थे सुशांत सिंह राजपूत? लेकिन एक्ट्रेस चाहती थी ग्रैंड वेडिंग!