कई बार जब किसी का जन्म 13 तारीख को होता है, तो लोग सहज ही बोल पड़ते हैं अरे! ये तो मनहूस तारीख है! खासतौर पर जब ये तारीख शुक्रवार को पड़े यानी फ्राइडे द 13th, तो इसे लेकर और भी अंधविश्वास जुड़ जाते हैं. लेकिन क्या वाकई 13 तारीख को जन्म लेना कोई अशुभ संकेत है? और क्या इस दिन जन्मे लोग अपना जन्मदिन सामान्य तरीकों से नहीं मना पाते? आइए जानते हैं इससे जुड़ी सच्चाई और रोचक पहलू .
क्यों माना जाता है अशुभ
पश्चिमी देशों में 13 संख्या को अनलकी नंबर माना जाता है, खासतौर पर Friday the 13th को अशुभ घटनाओं और बुरे भाग्य से जोड़ा गया है. भारत में अंक 13 को लेकर कोई खास नकारात्मक धार्मिक आधार नहीं है, लेकिन समाज में इसे लेकर एक मानसिक धारणा जरूर बन गई है. कई लोग घर की संख्या, मंजिल, होटल का कमरा, या शादी की तारीख में भी 13 से परहेज करते हैं. इसके अलावा माना जाता है कि 13 तारीख को जन्मे लोग काफी जिद्दी स्वभाव के और अहंकारी होते हैं.
वे अपने जीवन में सफलता के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं और इसके चलते वे दूसरे की भावनाओं को भी आहत कर देते हैं. खुद को फेमस करने की चाहत उनके अंदर काफी ज्यादा होती है जिसके चलते वे अपनी गलतियों पर ज्यादा गोर नहीं करते हैं. हालांकि, इस तारीख को जन्म लोगों के अंदर लीडरशिप क्वालिटी अच्छी होती है जिसके चलते वे लग्जरी लाइफ जीते हैं लेकिन किसी तरह के रोक-टोक को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं.
इसको लेकर हुआ था रिसर्च
13 तारीख कितनी अनलकी है इसको जानने के लिए ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने इसपर रिसर्च करने का फैसला किया. उन्होंने जांच की कि क्या महीने की 13 तारीख को और खास तौर पर शुक्रवार को जन्म लेने से जीवन भर कोई प्रभाव पड़ता है. क्या 13 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों को नौकरी पाने में अधिक परेशानी होती है, कम पैसे मिलते हैं या अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ता है?
हालांकि, आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि रिसर्च रिपोर्ट में यह पता चला कि, 13 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों और किसी अन्य जन्मतिथि वाले लोगों के बीच रोजगार की स्थिति, अर्जित वेतन या वैवाहिक स्थिति में कोई खास अंतर नहीं है. डेटा ने मूल रूप से अशुभ 13 अंधविश्वास को खारिज कर दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ देशों में लोग 13 तारीख को फ्लाइट से सफर भी नहीं करते हैं इसलिए इस दिन एयरलाइंस कंपनियां भारी छूट भी देती हैं.
इसे भी पढ़ें- स्पेस से धरती पर कूद गया था ये शख्स, ऐसे कर दिखाया था ये कारनामा