पूरी दुनिया में मोटापा महामारी की तरह फैल रहा है. जहां वो अमीर देशों से ज्यादा विकासशील और गरीब देशोें को अपनी जकड़ में ले रहा है. मोटापे से इंसानी क्षति तो हो ही रही है साथ ही आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंच रहा है. पिछले दिनों The Lancet की स्टडी और WHO की रिपोर्ट महामारी का भयानक पहलू दिखाती है. चलिए जानते हैं मोटापे की महामारी का दुनियाभर में क्या हाल है.


दुनिया में इतने लोग मोटपे से पीड़ित
WHO के इंपीरियल कॉलेज लंदन में हुई स्टडी में 33 साल के डेटा पर ये आंकलन किया गया है. साथ ही 190 देशों के 22 करोड़ लोगों पर स्टडी की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में इंसानों की आबादी 7.78 अरब है. जिनमें मोटपे से पीड़ित 1 अरब लोग रहते हैं. इनमें मोटापे से पीड़ित वयस्क 650 मिलियन, किशोर 340 मिलियन और बच्चे 39 मिलियन हैं. 


भारत में क्या है मोटे लोगों की संख्या?
भारत में 5 से 19 साल के बच्चों की संख्या 6 करोड़ 30 लाख है तो वहीं 20 साल से अधिक उम्र के 15 करोड़ 80 लाख लोग मोटापे से पीड़ित हैं. जिनमें कुछ राज्य ऐसे हैं जहां मोटे लोगों की संख्या ज्यादा है.


इन राज्यों में ज्यादा है मोटापे से पीड़ित लोग
भारत में सबसे ज्यादा मोटे लोगों की संख्या पंजाब में है. जहां 62.5 प्रतिशत लोग मोटे हैं. वहीं दिल्ली में 59.0 प्रतिशत लोग मोटापे से पीड़ित हैं. इसके बाद तीसरे स्थान पर केरल का नाम आता है, जहां 65.4 प्रतिशत लोग मोटापा झेल रहे हैं. तो वहीं चौथे नंबर पर तमिलनाडु का नाम आता है, जहां 57.9 प्रतिशत लोग मोटे हैं.


मोटा शरीर किन बिमारियों को दे सकता है जन्म?
बता दें इंसानों के लिए अधिक मोटापा बहुत नुकसानदायक सिद्ध होता है. इससे शरीर में उच्च रक्तचाप, धड़कन में गड़बड़ी, मेटाबोलिक सिंंड्रोम, दिल का दौरा, हार्ट फेलियर, खास तरह का कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं. वहीं कई तरह से मोटापा आपके आम जीवन मेें नुकसानदायक साबित हो सकता है.          


यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे अमीर महिलाएं, टॉप-10 भारत की ये लेडी भी हैं शामिल! जिनके उनके बारे में