जब भी दुनिया के अमीर लोगों का जिक्र होता है, तो इन नामों में पुरुष नाम ज्यादा होते हैं. चाहे बिल गेट्स हो या फिर मार्क जकरबर्ग या एलन मस्क. आपके दिमाग में भी अमीर लोगों का नाम लेते ही कुछ पुरुष चेहरे ही सामने आते होंगे, लेकिन क्या आपको दुनिया में सबसे अमीर महिला कौन है. तो इसका जवाब शायद ना ही होगा.


ऐसे में आज हम आपको उस महिला के बारे में बता रहे हैं. साथ ही आपको बता रहे हैं कि दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाएं कौन हैं, क्योंकि इन नामों में एक इंडियन भी है. तो महिला दिवस के मौके पर जानते हैं इन अमीर महिलाओं के बारे में... 


Francoise Bettencourt Meyers


फ्रांस की रहने वाली Francoise Bettencourt Meyers दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. जिनकी कुल नेटवर्थ $97.5 बिलियन का है. 70 साल की उम्र में L'Oréal नामक कंपनी की मालकिन है और दुनिया भर के अमीर लोगों में 15वां रैंक हैं.


Alice Walton


यूएस की रहने वाली 74 वर्षीय Alice Walton दुनिया की अमीर महिलाओं की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. जिनकी कुल नेट वर्थ $71.5 बिलियन का है. उनकी कंपनी Walmart कंपनी की मालिक हैं. दुनिया के अमीर लोगों में ये 21 नंबर हैं. Alice Walton,  Crystal Bridges Museum Of American Art की Chairman हैं.


Julia Koch


यूएस की रहने वाली 61 वर्षीय महिला Julia Koch दुनिया की अमीर महिलाओं की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. जिनकी कुल नेटवर्थ $61.4  बिलियन का हैं. Koch Industries कंपनी की मालिक Julia Koch दुनिया के अमीर लोगों की सूची में 24वें स्थान पर आती हैं.


Jacqueline Mars


Jacqueline Mars दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला है. अमीर लोगों की सूची में Jacqueline Mars 34वें स्थान रखती हैं. यूएस की रहने वाली 84 वर्षीय Jacqueline Mars अपनी Candy, pet food का बिजनेस करती हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ $38.7  बिलियन है.


MacKenzie Scott


यूएस की रहने वाली 53 साल  MacKenzie Scott   $36.1 बिलियन की मालिक हैं. वो मशहूर कुरियर पार्टनर  Amazon कंपनी की मालिक है और पूरे विश्व में अमीर लोगों की सूची में 43वें नंबर पर आती हैं.


Miriam Adelson 


यूएस की 78 वर्षीय महिला Miriam Adelson अमीर महिलाओं की सूची में छठवें नंबर पर आती हैं और वो Casinos की मालकिन हैं, जनकी कुल नेटवर्थ $34.5 बिलियन का है और ये अमीर लोगों की सूची में 45वें नंबर पर आती हैं.


Savitri Jindal


भारत की रहने वाली Savitri Jindal स्टील कंपनी की मालिक हैं. वो अमीर महिलाओं की सूची में सातवें नंबर पर आती हैं और भारतीय अमीर महिलाओं की सूची में देखा जाए तो पहली नंबर पर आती हैं. 73 वर्षीय Savitri Jindal $31.1 बिलियन की मालिक हैं. इनका संबंध Jindal ग्रुप से हैं. जबकि पूरे विश्व में अमीर लोगों की सूची में 49वें नंबर पर आती हैं.


Gina Rinehart


ऑस्ट्रेलिया निवासी 70 वर्षीय Gina Rinehart अमीर महिलाओं की सूची में आठवें नंबर पर आती हैं. जो Mining का काम करती हैं. दुनिया के अमीर लोगों की सूची में वे 52 स्थान रखने वाली Gina Rinehart की कुल नेटवर्थ  $30.3 बिलियन है.


Bigail Johnson 


यूएस की रहने वाली 62 वर्षीय महिला bigail Johnson अमीर महिलाओं की सूची में नौंवा स्थान रखती हैं. जो  Fidelity का काम करती हैं. विश्व में अमीर लोगों की सूची में 54 स्थान रखने वाली bigail Johnson की कुल नेटवर्थ $29.7 बिलियन है.


Rafaela Aponte-Diamant 


स्विट्जरलैंड की रहने वाली 78 वर्षीय महिला Rafaela Aponte-Diamant Switzerland की कुल नेटवर्थ $28.7 बिलियन हैं. जो अमीर महिलाओं की सूची में दसवां स्थान रखती हैं. विश्व में अमीर लोगों की सूची में 57वां स्थान रखती हैं.


ये भी पढ़ें- कहां है भगवान शिव की सबसे बड़ी मूर्ति, जिसके सामने एफिल टावर, कुतुब मीनार भी लगते हैं छोटे