आज के समय में लगभग हर घर में एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है. खाना बनाने में गैस सिलेंडर से काफी सहूलियत होती है, हालांकि ये उतने ही खतरनाक भी होते हैं. सिलेंडर में कई बार किसी भूल की वजह से गंध आने लगती है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सिलेंडर में भरी जाने वाली एलपीजी गैस वास्तव में गंधहीन होती है. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि आखिर सिलेंडर के लीक होने पर गंध आती क्यों है? चलिए आज इस सवाल का जवाब जान ही लेते हैं.


एलपीजी सिलेंडर लीक होने पर क्यों आती है दुर्गंध?


एलपीजी सिलेंडर में भरी जाने वाली गैस में कोई गंध नहीं होती. हालांकि एलपीजी लीक होने पर जो दुर्गंध आती है वो मरकैप्टन नाम के एक केमिकल से निकलती है. सुरक्षा की दृष्टि से इसे एलपीजी में मिलाया जाता है.


यदि मरकैप्टन को एलपीजी में न मिलाया जाए तो एलपीजी यदि लीक भी हो रही हो तो इसकी कोई जानकारी नहीं होगी, लेकिन इसके एलपीजी में होने पर हमें दुर्गंध से गैस लीक होने का पता चल जाता है. दरअसल एलपीजी गैस ज्वलनशील होती है. यदि गैस लीक होने पर थोड़ी सी भी चिंगारी लग जाए तो वो आग पकड़ लेती है जो किसी भयानक दुर्घटना का भी कारण बन सकती है.


मरकैप्टन की वजह से टल जाते हैं हादसे


एलपीजी में बदबू न होने की वजह से यदि ये लीक भी हो तो लोगों को पता न चले, लेकिन मरकैप्टन की वजह से लोगों को इसके लीक होने पर आभास हो जाता है. इस बदबू की वजह से कई हादसे भी टले हैं. दरअसल जब गैस लीक होती है तो लोग सतर्क हो जाते हैं और उसके लीक होने की वजह पता करने लगते हैं. वहीं जब गैस ज्यादा लीक हो जाती है तो घर के खिड़की दरवाजे खोल देने चाहिए. वहीं घर में लगे एग्जास्ट फैन भी चालू कर देने चाहिए. जब घर से सारी गैस बाहर निकल जाए तब ही सिलेंडर का इस्तेमाल करना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Trip To Space: कम से कम कितनी उम्र का शख्स कर सकता है अंतरिक्ष की सैर, क्या ज्यादा उम्र का भी कोई है पैमाना?