आधार कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसमें आपके बायोमेट्रिक्स और एड्रेस जैसी जानकारी होती है. इसलिए हमेशा इसे संभाल कर रखना चाहिए, लेकिन कुछ लोगों से आधार कार्ड खो जाता है, ऐसे में आधार कार्ड किसी गलत हाथों में पड़ जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा आधार कार्ड का कई जगह इस्तेमाल होता है, ऐसे में फ्रॉड के मामले बढ़ जाते हैं.


अगर आपको भी यह डर बना रहता है कि कहीं आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, तो ऐसे में आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल हुआ है. आइए जानते हैं चेक करने का तरीका क्या है.


चेक करने का तरीका


आप आधार कार्ड के बारे में जानकारी निकालना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.

वेबसाइट पर जाते ही आपको Aadhar service के ठीक नीचे Aadhaar Authentication History का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

यहां पर आपको Aadhar Number और Security Code एंटर कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.

जैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आप इसे इंटर कर Submit कर दें.

Verify OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने पिछले 6 महीने की आधार कार्ड हिस्ट्री आ जाएगी.


गलत इस्तेमाल होने पर करें शिकायत


अगर आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आप help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद एक्शन लिया जाएगा.


व्यक्ति की मौत के बाद करें ये


अगर किसी व्यक्ति की मौत हो गई है, तो घर का कोई भी इंसान आधार ऐप या UIDAI वेबसाइट के माध्यम से मृत व्यक्ति के आधार कार्ड को लॉक करवा सकता है. इससे मृतक के आधार नंबर का दुरुपयोग नहीं होगा.


यह भी पढ़ें- क्या आपके फोन में भी हमेशा लगा रहता है फोन कवर, आखिर ये कैसे पहुंचा रहा मोबाइल को नुकसान?