अंतरिक्ष के बारे में जानने की उत्सुकता बच्चों लेकर बड़ों तक को होती है. दुनियाभर के वैज्ञानिकों और उनके शोध के कारण बहुत सारी बातें आज हम जानते हैं. लेकिन अंतरिक्ष को लेकर अभी भी बहुत कुछ जानना बाकी है, जिसको लेकर लगातार रिसर्च जारी है. आज हम आपको बताएंगे कि कितनी उम्र का व्यक्ति अंतरिक्ष की सैर कर सकता है. 


अंतरिक्ष की सैर


बता दें कि रूसी कॉस्मोनॉट ओलेग कोनोनेंको ने अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय तक रहने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने 878 से अधिक दिन में स्पेस में रह कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कोनोनेंको ने रूस के ही अंतरिक्ष यात्री गेन्नेडी पडल्का का रिकॉर्ड तोड़ा है गेन्नेडी पडल्का ने कुल 878 दिन, 11 घंटे, 29 मिनट और 48 सेकंड का समय अंतरिक्ष में बिताया था. 59 वर्षीय कोनोनेंको अभी 5 जून तक स्पेस में ही रहेंगे. ऐसे में स्पेस में रहते हुए उन्हें हजार दिन पूरे हो जाएंगे. 


बता दें कि 2021 में एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने अंतरिक्ष की यात्रा की थी. उनके साथ उनके भाई मार्क बेजोस और 82 साल की महिला पाइलट वैली फंक और एक 18 साल का युवक भी अंतरिक्ष यात्रा पर गया था. जिसका नाम ओलिवर डेमन है.


अंतरिक्ष में जाने के लिए शर्ते


अंतरिक्ष में हर कोई नहीं जा सकता है. इसके लिए शारीरिक रूप से फिट होना भी जरूरी है. जैसे आपकी सेहत आम लोगों के मुक़ाबले ज़्यादा बेहतर होनी चाहिए. इसके अलावा किसी भी अंतरिक्ष यात्री की लंबाई पांच फ़ीट छह इंच से ज़्यादा नहीं हो सकती थी. इसके लिए शरीर पर दबाव महसूस होने पर भी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. हालांकि लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहना हर किसी के लिए संभव नहीं है, अंतरिक्ष यात्रियों के मुताबिक अंतरिक्ष में लंबे समय तक रूकने पर बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. 


ये भी पढ़ें: Hawala Money Transaction: क्या होता है हवाला, जिससे एक चुटकी में एक देश से दूसरे देश पहुंच जाते हैं लाखों रुपये! ऐसे काम करता है सिस्टम