दुनिया के जिन भी देशों में लोकतंत्र है, वहां पर अपनी बात कहने का सबसे बड़ा अधिकार मतदान का अधिकार है. एक देश के नागरिक के रूप हर व्यक्ति का ये कर्तव्य भी है कि वो वोट डालकर अपनी पसंद की सरकार चुने. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसी भी जगह है, जहां के लोग फ्रांस के लिए भी वोट डालते हैं. जानिए किस राज्य में है ये जगह. 


फ्रांस के लिए क्यों डाला जाता है वोट ?


बता दें कि पुदुचेरी के लोग फ्रांस के लिए वोट डालते हैं. दरअसल पुदुचेरी पहले एक फ्रांसीसी उपनिवेश था, जिसकी छाप अब भी यहां हर जगह दिखती है. बता दें कि फ्रांस अपने महावाणिज्य दूतावास की मतदाता सूची में पंजीकृत अपने नागरिकों को जहां पर वो मौजूद हैं, वहां पर मतदान करने का अधिकार देता है. इसी अधिकार की वजह से पुदुचेरी में रहने वाले फ्रांसी नागरिकों लोगों को मतदान का अधिकार मिलता है. गौरतलब है कि 2022 में हुए फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में पुडुचेरी क्षेत्र में फ्रांस के महावाणिज्य दूतावास के परिसर में दो मतदान केंद्र और चेन्नई में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया था. 


बता दें कि पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश के 4 ज़िलों को मिलाकर बनाया गया था. वहीं पुदुचेरी नाम इसके सबसे बडे ज़िले पुदुचेरी के नाम पर पड़ा है. पहले इसका आधिकारिक नाम पांडिचेरी था, जिसे सितंबर 2006 में बदलकर पुदुचेरी कर दिया गया था. वहीं पुदुचेरी का स्थानीय तमिल भाषा में अर्थ होता है 'नया गाँव'. पांडिचेरी देश के सबसे योजनाबद्ध शहरों में है. ये बेहद साफसुथरा और खूबसूरत लगता है. समुद्र के पास बसे इस इलाके को व्हाइट टाउन कहते हैं.


पुदुचेरी का इतिहास 


पुदुचेरी करीब 300 सालों तक फ्रांसीसी अधिकार में था. जनरल डूमा फ़्रांसीसी उपनिवेश पांडिचेरी के गवर्नर थे. बता दें कि प्राचीन समय में फ्रांस से व्यापार का यह प्रमुख केंद्र था. हालांकि आज भी यहां पर फ्रांस की संस्कृति और वास्तुशिल्प की छाप दिखती है. पुदुचेरी पर फ्रांस के अलावा कुछ समय के लिए हालैंड और इंग्लैंड का भी कब्जा था. लेकिन 1 नवंबर 1954 को इसका भारत में विलय हो गया था. इसके अलावा इसके पूर्व में बंगाल की खाड़ी है.


 


ये भी पढ़ें: किस देश के खजूर होते हैं सबसे अच्छे, यहां जान लीजिए क्वॉलिटी और कीमत से जुड़ी हर बात