Women's Day Special Offer: 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन्स डे मनाया जाता है और इस साल इस सेलिब्रेशन को यशराज फिल्म्स दोगुना करने वाली है. यशराज फिल्म्स ने अपनी तीन फिल्मों को फिर से रिलीज किया है और उसकी टिकट्स बेहद कम रखी है. इन तीनों फिल्मों की कहानियां महिलाओं पर केंद्रित है. वैसे बॉलीवुड में महिलाओं पर केंद्रित कई फिल्में बनी हैं लेकिन यशराज फिल्म्स की इन तीनों फिल्मों में महिलाओं का अलग-अलग रूप दिखाया गया है. 


यशराज फिल्म्स ने जिन तीन फिल्मों को फिर से रिलीज किया है उनमें चांदनी (1989), लम्बे (1991) और चक दे इंडिया (2007) जैसी फिल्में शामिल हैं. इन तीनों फिल्मों में महिलाओं की अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं. इन फिल्मों को आप 'वुमन्स डे' के मौके पर थिएटर्स में देख सकते हैं.


यशराज फिल्म्स ने दिया 'वुमन्स डे ऑफर'


यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर वुमन्स डे ऑफर के बारे में बताया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'खास मौकों पर खास फिल्में. वुमन्स डे फेस्टिवल, देखें चांदनी, लम्हे और चक दे इंडिया 8 से 10 मार्च तक सिर्फ पीवीआर सिनेमा, आईनॉक्स और मिराज सिनेमा में सिर्फ 112 रुपये में.'






चांदनी: साल 1989 में यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में एक अमीर लड़के (ऋषि कपूर) को गरीब लड़की (श्रीदेवी) से प्यार हो जाता है. फिल्म में ऋषि कपूर की जिद के आगे फैमिली शादी के लिए मान तो जाती है लेकिन जब एक हादसे में ऋषि कपूर अपाहिज हो जाते हैं तब श्रीदेवी को उनकी फैमिली वाले सताते हैं. फिल्म में श्रीदेवी के प्यार और आत्मसम्मान की कहानी दिखाई गई है.


लम्हे: साल 1991 में आई फिल्म लम्हे का निर्देशन यश चोपड़ा ने ही किया है. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आए. फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर की लव स्टोरी दिखाई गई है, लेकिन श्रीदेवी की कहीं और शादी हो जाती है. फिल्म में श्रीदेवी शादी के बाद एक बच्ची को जन्म देने के बाद मर जाती हैं, और वो बच्ची जब 18 साल की होती है तो श्रीदेवी का रूप ही लेती हैं. अब उस बच्ची की मुलाकात अनिल कपूर से होती है और उसे अनिल से ही प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी घुमाई जाती है जो आपको बांधने में सफल होगी.


चक दे इंडिया: साल 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया का निर्देशन शिमित अमिन ने किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान हॉकी प्लेयर होते हैं लेकिन उनके ऊपर देशद्रोह का इल्जाम लग जाता है. इसे हटाने के लिए वो भारत में हॉकी वर्ल्डकप लाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने वुमन्स टीम बनाई. फिल्म में जब वो वुमन्स हॉकी टीम बनाते हैं तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अंत में उनकी जीत होती है.


यह भी पढ़ें: 2000's में अपने चार्म से दीवाना बनाने वाला ये एक्टर अचानक हुआ था गायब, अब करेगा धांसू वापसी, पहचाना क्या?