आज के दौर में खुद को फिट रखने के लिए लोग खासकर अपने डाइट पर ध्यान देते हैं. डाइट में भी खासकर ड्राई फ्रूट्स को शामिल करते हैं. ड्राई फ्रूट्स में खजूर खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश का खजूर सबसे अच्छा होता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस देश का खजूर सबसे अच्छा होता है और किसकी क्या कीमत है. 


सबसे महंगा खजूर


दुनिया में कई तरह के खजूर मौजूद हैं. लेकिन अजवा के खजूर को सबसे अच्छा माना जाता है. कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भारतीय रुपये में एक किलो अजवा खजूर की कीमत 13999 रुपये है. हालांकि कुछ रिपोर्ट के मुताबिक अलवा के कुछ खजूर 3500 रुपये किलो तक भी मिलते हैं. बता दें कि इन खजूरों की सबसे खास बात ये है कि इनकी पैदावार सिर्फ सऊदी अरब के मदीना शहर में होती है. बता दें कि इस जगह की खास जलवायु के कारण ही अजवा खजूर को केवल मदीना में होता है. 


बता दें कि इन खजूर की पैदावार मुख्य रूप से गर्मी के समय होती है. इस अजवा खजूर की खेती का समय मई से अक्टूबर तक होता है. वहीं एक अजवा खजूर का पेड़ पूरे साल में करीब 22 किलो अजवा खजूर की पैदावार करता है. 


 किस-किस देश में होता है खजूर


 दुनियाभर के बाजारों में सऊदी अरब, ईरान, इराक और दुबई समेत कई देशों के खजूर मार्केट में जाते हैं. बता दें कि इनकी कीमत 90 से लेकर चार हजार रुपए प्रति किलो या उससे ज्यादा तक होती है. हालांकि सबसे ज्यादा मांग सऊदी अरब और ईरान के खजूरों की होती है. 


खजूर का प्रति किलो का रेट


ईरानी - 120


अल ताज -140


कीमिया -185


बर्नी -190


खुबानी -200


फर्द -210


शुमरी - 210


तईबा -225


बेगमगंजी -225


ओमान -250


सफवी -270


खुदरी -250


हयात -350


मेधाज -1550


अजवा -1800-3500


 


ये भी पढ़ें: ब्‍लूबेरी का रंग  नहीं होता नीला, जानें क्या है इस फल का असली रंग