भारतीय जेलों में कैदियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना के समय स्थिति ऐसी हो गई थी कि कई कैदियों को सरकार ने पैरोल तक दे दी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में किस देश की जेलों में सबसे ज्यादा कैदी बंद हैं. चलिए आज आपको इस आर्टिकल में इसी के बारे में विस्तार से बताते हैं.


क्या कहती है रिपोर्ट


इस पर स्टैटिस्टा रिसर्च ने जनवरी 2024 तक की एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की जेलों में सबसे ज्यादा 18 लाख लोग बंद हैं. हलांकि, अगर आप प्रति लाख व्यक्ति पर कैदियों के हिसाब से देखेंगे तो कुछ देश ऐसे भी हैं जो अमेरिका से भी ऊपर हैं. इनमें सबसे पहला नाम दक्षिण अमेरिकी देश अल सल्वाडोर का है. इस देश में प्रति एक लाख व्यक्ति पर 1086 कैदी हैं.


भारत में कितने कैदी हैं?


नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर 2021 तक भारतीय जेलों में कुल 5,54,034 कैदी बंद थे. इसमें से 22 फीसदी कैदी ऐसे थे जिनका दोष साबित हो चुका है. जबकि, भारतीय जेलों में बंद 77.1 फीसदी कैदी ऐसे हैं जो अंडरट्रायल हैं.


सबसे ज्यादा अंडरट्रायल कैदी किस राज्य में हैं


2021 तक के एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा अंडरट्रायल कैदी उत्तर प्रदेश में हैं. 2021 तक यहां अंडरट्रायल कैदियों की संख्या 90,606 थी. वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर बिहार है. यहां अंडरट्रायल कैदियों की संख्या 59,577 थी. जबकि इस मामले में तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 2021 तक अंडरट्रायल कैदियों की संख्या 31,752 थी.


वहीं अंडरट्रायल कैदियों की उम्र की बात करें तो इसमें 18 से 30 वर्ष के सबसे ज्यादा कैदी हैं. जबकि, इन कैदियों की शिक्षा की बात करें तो भारतीय जेलों में बंद अंडरट्रायल कैदियों 25 फीसदी ऐसे हैं जो अनपढ़ हैं.तो भारतीय जेलों में बंद अंडरट्रायल कैदियों 25 फीसदी ऐसे हैं जो अनपढ़ हैं.


ये भी पढ़ें: भारत के वो शहर जहां नहीं है पॉल्युशन, खुली हवा में सांस लेकर कैसा लगता है...