अररिया: बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार (23 जनवरी) को बिहार के अररिया में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की है. बैंक में छह की संख्या में हथियार के साथ बदमाश पहुंचे थे. हथियार के बल पर बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान 2 राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी अशोक कुमार सिंह पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.


बैंक सहित ग्राहकों से भी लूटपाट की गई है. यह घटना 11.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. बदमाशों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बैंक के चेस्ट रूम में बंद कर दिया और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों द्वारा करीब 90 लाख से अधिक की लूट की बात कही जा रही है. हालांकि जांच के बाद रकम के बारे में पता चलेगा. मौके पर अररिया एसपी के अलावा एसडीपीओ रामपुकार सिंह और नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु भारी पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे. बता दें कि इससे पहले 27 मई 2022 को बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया को निशाना बनाया था.


बैंक के मैनेजर ने बताई पूरी घटना  


इस घटना को लेकर मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि बैंक खुलने के बाद 11 और 11:30 बजे के करीब में हथियार लेकर बदमाश पहुंचे थे. इसके बल पर सभी कर्मचारियों सहित बैंक में मौजूद ग्राहकों को बैंक के चेस्ट रूम में बंद कर दिया. इसके बाद बैंक में रखे रुपयों के साथ-साथ पैसा जमा करने आए ग्राहकों से भी लूटपाट की है. लूटपाट के क्रम में बदमाशों ने बैंक के अंदर दो राउंड गोली भी फायर की.


ग्राहक पिंटू कुमार ने बताया कि वह रुपये जमा करने के लिए बैंक आए थे. बदमाशों ने उनसे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. कई महिलाओं से भी रुपये लूटे गए हैं. इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. एसपी ने जांच करने की बात कही है. हालांकि अररिया जिला पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में लूट की रकम के स्पष्ट होने की बात नहीं कही गई है.


यह भी पढ़ें- '...काशी-मथुरा बाकी है', राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान