हमारे देश में पॉल्युशन इन दिनों बड़ी समस्या बनता जा रहा है. जहां एक्यूआई लेवल 300 से ज्यादा होना आम बात हो गई है. वहीं इसी आवोहवा में लोग सांस लेने को मजबूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां पॉल्युशन न के बराबर है. साथ ही यहां सांस लेने पर आपको एक अलग ही अनुभव होगा जो शायद पॉल्युशन से परेशान शहरों में कभी न हो. तो चलिए आज बात करते हैं उन शहरों की जहां लोग खुली हवा में सांस लेते हैं.


कुलगाम, कश्मीर
घाटी में स्थित कुलगाम कश्मीर की घूमने लायक और बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आपको बर्फबारी से ढंकेे पहाड़ और हरेे-भरे घास के मैदान नजर आएंगे. आमतौर पर यहां सर्दियों में बर्फबारी का नजारा देखनेे को मिलता है. वहीं यहां एक्यूूआई लेवल 22 के आसपास रहता है. जो स्वच्छ हवा का अनुभव कराता है.


कोहिमा, नागालैंड
देश की सबसे अच्छी और साफ जगहों की जब बात होती है तो उसमें सबसे पहला नाम कोहिमा का आता है. यहां का एक्यूआई 19 के आसपास रहता है. इसे नागा संस्कृति के लिए जाना जाता है जो कि बेहद सुंदर लैंडस्केप और हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां आकर आप सुंदरता के साथ स्वच्छ हवा का भी अनुभव करेंगे.


शिलॉन्ग, मेेघालय
शिलॉन्ग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. जिसका एक्यूआई लगभग 40 रहता है. राज्य की राजधानी होने के बावजूद यहां की हवा साफ है. हरे भरे देवदार के जंगलों से घिरे शिलॉन्ग में घुमावदार पहाड़ियां और गिरते झरने बेहद अच्छा अनुभव कराते हैं. साथ ही यहां का शांत वातावरण और भी अच्छा महसूस कराता है.


मनाली, हिमाचल प्रदेश
वैसे तो घूमने के लिहाज से मनाली काफी पॉपुलर है, लेकिन क्या आप जानते हैं यहां की स्वच्छ हवा इसे देश की चुनिंदा साफ जगहों में से एक बनाती हैं. सर्दियों में यहां बर्फबारी का मजा लेनेे कई टूरिस्ट आते हैं. ऐसे में यहां खुली हवा में सांस लेना एक अलग अनुभव कराता है.


कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
कुल्लू में ब्यास नदी का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. साथ ही यहां घने देवदार के जंगल और खूबसूरत पहाड़ भी हैं. यहां का एक्यूआई लेवल 50 के आसपास रहता है. आप सेहतमंद ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.                        


यह भी पढ़ें: एक ऐसा देश जहां 100 प्रतिशत लोग हैं पढ़े लिखे लेकिन न है अपनी आर्मी और न ही एयरपोर्ट