CP Radhakrishnan Oath Ceremony: आज यानी 12 सितंबर को सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंगलवार को हुए चुनाव में राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मात दी थी.

Continues below advertisement

आपको बता दें यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद कराया गया था. कई लोगों को मन में सवाल आता है कि शपथ लेने के बाद जिस रजिस्टर पर उपराष्ट्रपति साइन करते हैं. उस पर क्या लिखा होता है? चलिए आपको बताते हैं इस बारे में जानकारी.

शपथ लेने के बाद किस रजिस्टर पर साइन करते हैं उपराष्ट्रपति?

शुक्रवार 12 सितंबर को सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली और इसके बाद उन्होंने एक विशेष रजिस्टर पर साइन किए. यह रजिस्टर नहीं होता बल्कि आधिकारिक शपथ-पत्र होता है. जो उपराष्ट्रपति की शपथ के समय इस्तेमाल होता है. जिसे पढ़ने के बाद ही उपराष्ट्रपति शपथ लेते हैं. साइन करने के बाद इसे राष्ट्रपति भवन में बेहद सुरक्षित तरीके से रखा जाता है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: Vice President Oath Ceremony: उपराष्ट्रपति जो शपथ लेते हैं उसे लिखता कौन है, जान लें ओथ सेरेमनी का पूरा प्रोसीजर

इसे नार्मल कागज की तरह नहीं देखा जाता बल्कि यह संवैधानिक परंपरा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है. शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया में यह साइन करना उतना ही जरूरी माना जाता है जितना शपथ लेना. हर बार नए उपराष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर इस खास रजिस्टर में लिखा क्या होता है.

यह भी पढ़ें: काले रंग से क्यों रंगा गया था बंगाल का ताजमहल, जानें सेकेंड वर्ल्ड वॉर में बमबारी से कैसे बचा विक्टोरिया मेमोरियल?

क्या लिखा होता है उसमें?

उपराष्ट्रपति  जिस आधिकारिक शपथ पत्र/प्रपत्र पर में उपराष्ट्रपति की संवैधानिक शपथ छपी होती है. जो अनुच्छेद 69 के तहत उपराष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति या अधिकृत व्यक्ति के सामने पढ़कर उसी पर साइन किए जाते हैं. उसमें लिखा होता है,' मैं, ________, ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूँ या सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता/करती हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा/रखूँगी, और जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला/वाली हूँ, उसके कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा/करूँगी. 

यह भी पढ़ें: कब सही मानी जाती है वसीयत, क्या इसे रजिस्टर्ड भी कराना होता है? संजय कपूर प्रॉपर्टी विवाद पर उठ रहे सवाल