मौसम विभाग की ओर से आज (शुक्रवार) बिहार के छह जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. किशनगंज और सीतामढ़ी में ज्यादा भारी बारिश तो पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया और शिवहर में भारी वर्षा के आसार हैं. इन कुल आठ जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से आज (शुक्रवार) सुबह के तीन घंटे (6 बजकर 59 मिनट से लेकर 9 बजकर 59 तक) तक के लिए औरंगाबाद और गयाजी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर उक्त आठ जिलों को छोड़कर गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सुपौल में भी अधिक वर्षा की संभावना बन रही है. वहीं पटना, भोजपुर, गयाजी, जहानाबाद, नालंदा, औरंगाबाद, खगड़िया और भागलपुर में हल्की या मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है.
17 सितंबर से थोड़ा कमजोर होगा मॉनसून
अभी बिहार में मॉनसून 16 सितंबर तक सक्रिय रहने वाला है. 17 सितंबर से थोड़ा कमजोर होने लगेगा. बीते गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक पूर्वी चंपारण के चनपटिया में 156.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं गोपालगंज में 104.2 मिलीमीटर, शिवहर में 82.2 और पश्चिम चंपारण में 80 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
इसके अलावा सुपौल में 57 मिलीमीटर, सीवान में 54.6, अररिया में 54.5, सारण में 54.2, दरभंगा में 53.5, मुजफ्फरपुर में 52.8, समस्तीपुर में 52, बेगूसराय में 49.4 और भोजपुर में 48.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. पटना, औरंगाबाद, रोहतास, गयाजी, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, नालंदा और लखीसराय में भी बारिश रिकॉर्ड हुआ है.
किशनगंज में दर्ज किया गया सबसे अधिक पारा
बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को राज्य का पारा ज्यादा गिरा. पटना में 3.6 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान किशनगंज में 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 31 डिग्री के करीब रहा.
यह भी पढ़ें- बिहार की बेटी DUSU चुनाव में दिखाएगी कमाल! ABVP से संयुक्त सचिव के लिए उम्मीदवार बनीं दीपिका झा