Can A Missile Be Hacked: कुछ दिनों पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा माहौल बन गया था. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकियों के ठिकानों को मिसाइल से उड़ा दिया था. भारतीय सशस्त्र बलों की इस कार्यवाई में कुल 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए है. भारत की ओर से मिसाइल इतनी सटीक जगह पर छोड़ी गईं थीं. जिससे सिविलियन कैजुअल्टी बिल्कुल न हो सके. ताकि भारत की जवाबी कार्रवाई युद्ध की पहल न लगे.
लेकिन क्या होता अगर पाकिस्तान या कोई और भारत की इन मिसाइल को हैक कर इन्हें इस्लामाबाद या कराची जैसे शहर में गिरा देता. तो सोचिए कितनी भयंकर गंभीर स्थिति बन सकती थी. लेकिन क्या किसी मिसाइल को हैक भी किया जा सकता है. कैसे हो सकता है ऐसा. क्या पहले किसी मिसाइल को हैक किया गया था. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
क्या मिसाइल को हैक किया जा सकता है?
जिस तरह कहा जाता है कि दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है. यह बात मिसाइल की हैकिंग को लेकर के भी कही जा सकती है. लेकिन जहां यह काम नामुमकिन नहीं है. तो वहीं यह काम काफी मुश्किल भी है. टेक्निकली मिसाइल को हैक किया जा सकता है. लेकिन प्रैक्टिकली यह काम करना काफी ज्यादा कठिन है. मिसाइल में बहुत सारे सेंसर होते हैं.
कंप्यूटर से कनेक्ट होती है. सॉफ्टवेयर इसका संचालन करते हैं. इसमें हाई मिलिट्री ग्रेड इंक्रिप्शन और सिक्योरिटी होती है यह सिस्टम इंटरनेट से पूरी तरह एयर गेप्ड होते हैं. और हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर फायरवॉल लेयर पर कई लेवल की सुरक्षा होती है. ऐसे में हैकिंग को अंजाम दे पाना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन मिसाइल हैक की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: BLA का पाकिस्तान में बढ़ता असर, जानिए किन इलाकों पर है कब्जा?
कैसे हो सकती है मिसाइल हैक?
जैसा कि हमने आपको बताया मिसाइल को हैक करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन अगर मिसाइल को हैक करना हो तो उसे किस तरह किया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं. दरअसल मिसाइल जब लॉन्च की जाती है. तो फिर उसके बाद वह जीपीएस कोऑर्डिनेट्स के जरिए ग्राउंड से डाटा लेती है. अगर कोई इन चैनल को जाम कर दे या फिर स्पूफ कर दे. तो फिर मिसाइल गलत डायरेक्शन में जा सकती है.
इसके अलावा जब मिसाइल बनाई जा रही हो . तो उसके सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में किसी तरह की कोई गड़बड़ी कर देने से भी मिसाइल के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. इसके चलते लॉन्च होने के बाद इसे टारगेट से भटकाया जा सकता है. या मिसाइल को ट्रैक करने के लिए और नेविगेट करने के लिए जो रेडियो फ्रीक्वेंसी होती है. उसे जाम करके भी उसे टारगेट से मिसडायरेक्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने की नए ग्रह की खोज, धरती के अलावा क्या इस नए नौंवे ग्रह पर भी संभव होगा जीवन?
क्या किसी मिसाइल को हैक किया गया है?
आपको बता दें आज तक आधिकारिक तौर पर किसी देश ने किसी भी मिसाइल को हैक करने का दवा नहीं किया. लेकिन उत्तर कोरिया में साल 2016-17 में कुछ मिसाइलें कुछ ही सेकेंड्स के बाद फेल हो गई थी. जिसमें कहां जा रहा था कि अमेरिका की और से इसमें दखल दिया गया है.
इसके साथ ही आपको बता दें अमेरिका और इजरायल के डिफेंस सिस्टम की ओर से मिसाइल के सिग्नल को जाम या स्पूफ करके मिसाइल को गिराया जरूर गया है. लेकिन सीधे तौर पर हैकिंग की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: एक छोटी गलती की वजह से छिड़ जाता तीसरा विश्व युद्ध, अमेरिकी सिस्टम में दिखी रूस की परमाणु मिसाइल