Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल IAS को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके आवास के गेट पर 3 युवकों ने पहुंच कर पहले तो सुरक्षाकर्मियों को धमकाया और फिर नगर आयुक्त को जान से मारने की दी धमकी दी. 

आरोपी युवक धमकी देकर भाग गए थे. इसके दो घंटे बाद वो लोग पिर घटना को अंजाम देने कैंप परिसर पहुंचे. स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास उन्हें रेकी करते हुए पकड़ लिया गया. 

सड़क पर प्रतिमाओं से छेड़छाड़ करने पर लगाई थी डांटदरअसल, करीब तीन दिन पहले कारगिल स्मारक पर मूर्तियों से छेड़छाड़ करने पर नगर आयुक्त ने इन आरोपियों को डांट लगाई थी. आज ये लोग नगर आयुक्त को जान से मारने के लिए पहुंच गए और सिक्योरिटी गार्ड को धमकी देकर फुर्र हो गए. 

इसके बाद आरोपी नगर आयुक्त के कार्यालय की रेकी करते पकड़े गए. तीनों अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है और सबूत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज जमा किया गया है.