पाकिस्तान इस समय चारों ओर से घिरा हुआ है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कई बड़े झटके दिए थे वहीं पाकिस्तान के अंदर भी कलह मची हुई है, सिंधु से लेकर बलूचिस्तान तक पाकिस्तान से अलग होना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) जो पाकिस्तान से बलूचिस्तान को अलग करने में जुटा हुआ है उसके लड़ाकों ने सुराब शहर में बैंकों और पुलिस स्टेशनों सहित कई बड़े सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. BLA की तरफ से प्रवक्ता जीयांद बलूच ने मीडिया को बताया कि उनके लड़ाकों ने शुक्रवार शाम को सुराब शहर पर पूरा कब्जा कर लिया है और वहां मौजूद सभी सैन्य प्रशासनिक और वित्तीय ढांचे को निष्क्रिय कर दिया है. चलिए, आपको बताते हैं कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने अभी तक पाकिस्तान के कितने हिस्सों को कब्जा कर लिया है. 

क्या है BLA

बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय बलूचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष करने वाला संगठन है. जो बलोच लोगों के लिए स्वतंत्रता और खुद के शासन की मांग करता है. बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सरकार ने खूब दोहन किया है. यहां के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग सरकार इन संसाधनों का लाभ पंजाब को मिलता है कितने बलूच लोगों को पाकिस्तानी सेना बलूच लोगों को जबरन उठा ले जाती है और उन्हें मार देती है. यह संगठन पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार के जुल्मों के खिलाफ लड़ रही है. BLA ने चीनी नागरिकों और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) से जुड़े परियोजनाओं को भी निशाना बनाया है और पाकिस्तानी सेना और इसके कई हिस्सों में लगातार निशाना बनाया है. 

पाकिस्तान के किन हिस्सों पर कब्जा 

आए दिन बलूच लड़ाके पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाते रहते हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान बलूचिस्तान ने खुद को एक आजाद मुल्क घोषित कर दिया था, उसने भारत से मान्यता देने के लिए कहा था हालांकि भारत ने इसपर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की थी. अब बलूच लिबरेशन आर्मी ने 3 घंटे चले ऑपरेशन  बलूचिस्तान के सुराब शहर पर कब्जा जमा लिया है खास बात यह थी कि उसी दौरान क्वेटा शहर में पाकिस्तान के आर्मी चीफ भी मौजूद थे. 

इसे भी पढ़ें- Corona Virus डेल्टा से लेकर ओमिक्रोन तक, जानें कैसे रखे जाते हैं कोरोना के वेरिएंट्स के