Boeing 777 Price: दुनिया में भर में बहुत से विमान हैं. इन्हीं में एक प्रमुख हैं बोइंग 777. यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्विनजेट है. यह कमर्शियल फ्लाइट है. दुनिया भर की बड़ी-बड़ी एयरलाइंस इस फ्लाइट का इस्तेमाल करती है. इसमें 300 से ज्यादा यात्रियों के बैठने की सुविधा होती है. यहां बेहद सुविधाओं से लेस ट्विनजेट है.

यह अमेरिका की बोइंग कमर्शिय एयरप्लेंस कंपनी का विमान है. साल 1994 में पहली बार इस विमान ने उड़ान भरी थी.  इसके बहुत से वैरिएंट फिलहाल दुनिया में मौजूद हैं. क्या आम आदमी भी खरीद सकता है  बोइंग 777. इसके लिए कितने रुपयों की होगी जरूरत. क्या करनी होती है इसके लिए प्रोसेस. चलिए आपको बताते हैं. 

आम आदमी खरीद सकता है बोइंग 777?

बोइंग 777 यूं तो एक कमर्शियल विमान है. लेकिन इसे खरीदने के लिए किसी प्रकार की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. सामान्य तौर पर बड़ी-बड़ी एयरलाइन कंपनिया इसे खरीदती है. जो लंबी दूरी के लिए फ्लाइट्स संचालित करती हैं. लेकिन अगर बात की जाए आम आदमी की इसे खरीदने की तो आम आदमी भी इसे खरीद सकता है. इसके लिए किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन इसके लिए जरूरी परमिट और लाइसेंस की जरूरत होती है. जो सामान्य तौर पर आम आदमी के पास नहीं होते हैं.

 

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में रहने वालों के बनते हैं इतने तरह के राशन कार्ड, जानें आपके पास कौन सा है

इस वजह से आम आदमी के इस विमान को खरीदने में मुश्किल हो जाती है. लेकिन अगर आम आदमी के पास सभी दस्तावेज होते हैं. और पूरी प्रक्रिया कर लेता है. तो वह बोइंग 777 खरीद सकता है. भारत में बोइंग 777 का व्यक्तिगत इस्तेमाल करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से परमिट की जरूरत होगी. वहीं अमेरिका में संघीय विमानन प्रशासन (FAA) से परमिट लेना पड़ेगा.

कितनी है बोइंग 777 की कीमत?

बोइंग 777 दुनिया का सबसे बड़ा ट्विनजेट है. बड़ी एयरलाइन कंपनिया इसे कमर्शियल विमान के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह बहुत मंहगा होता है. बोइंग 777-200ER की कीमत 306 मिलियन डाॅलर यानी 25,300 करोड़ रुपये.

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के साथ मिलते हैं ये बेनिफिट्स, ज्यादातर लोगों को नहीं होता है पता?

तो वहीं बोइंग 777-300ER की कीमत 375 मिलियन डाॅलर यानी 31,000 करोड़ रुपये और इसके नए वैरिएंट बोइंग 777X की कीमत 400 मिलियन डाॅलर यानी 33,000 करोड़ रुपये है. वहीं अगर सेकेंड हैंड बोइंग 777 की बात करें तो 30 मिलियन डाॅलर 100 मिलियन डाॅलर यानी लगभग 250 करोड़ रुपये से लेकर 800 करोड़ रुपये तक हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: कब आएगी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, जानें किन किसानों को मिलेगा इसका लाभ?