दिल्ली में रहने वालों के बनते हैं इतने तरह के राशन कार्ड, जानें आपके पास कौन सा है
इस तरह के लोगों के लोगों को सरकार की ओर से लाभ दिया जाता है. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सरकार इन लोगों को कम कीमत पर और मुफ्त राशन की सुविधा देती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इस सुविधा का लाभ मिलता है.
सरकार की सूचना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी है. बिना इसके लाभ नहीं मिल पाता. राशन कार्ड के लिए भारत सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वालों का ही राशन कार्ड बनता है.
दिल्ली में भी सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है. लेकिन आपको बता दें राशन कार्ड भी कई प्रकार के होते हैं. दिल्ली में कितने तरह के राशन कार्ड होते हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या होती हैं इनके लिए पात्रताएं.
एपीएल कार्ड इसे गरीबी रेखा से ऊपर वाला कार्ड कहा जाता है. जिन लोगों की सालाना इनकम 1 लाख से ज्यादा होती है. वह लोग ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह राशन कार्ड सफेद रंग का होता है. इसमें कुछ सब्सिडी और योजनाओं का फायदा मिलता है.
बीपीएल कार्ड इसे गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोगों को जारी किया जाता है. इस कार्ड पर खाद्यान्न, दाल और अन्य जरूरी चीजें बेहद कम कीमत पर दी जाती है. यह राशन कार्ड गुलाबी रंग का होता है.
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड विधवा, बुजुर्ग, विकलांग और असहाय लोगों को जारी किया जाता है. इसमें गेहूं, चावल और चीजों पर सब्सिडी मिलती है. यह पीलें रंग का होता है.