सरकार किसानों के हित में कई सारी योजनाएं चलाती हैं और उनसे किसानों को आर्थिक लाभ भी होता है. इसी कड़ी में सरकार की एक योजना और है जो किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है और वो है किसान सम्मान निधि योजना. पिछले महीने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 19 वीं किस्त जारी की थी. इस योजना में सरकार ने करीब 22 हजार करोड़ रुपये पिछले महीने ही किसानों के खाते में जमा किए हैं. ऐसे में अब किसानों को योजना की 20 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. आइए आपको बताते हैं कि योजना की 20 वीं किस्त कब जारी होगी और किन किसानों को इसका लाभ मिलने जा रहा है.
कब आएगी सम्मान निधि की 20 वीं किस्त
आपको बता दें कि पिछले महीने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 9.8 करोड़ किसानों को 22 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर की थी. इन किसानों में 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल थीं. अब आपको बताते हैं कि अगली किस्त कब जारी की जाएगी. जान लें कि किसानों का 20 वीं किस्त के लिए इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. जी हां, संभावना है कि योजना की 20 वीं किस्त जून 2025 में जारी कर दी जाएगी. यह किस्त इस साल की दूसरी किस्त होगी, इस साल की तीसरी किस्त अक्टूबर 2025 में जारी करने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: होली पर यूपी जाने के लिए कितनी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी? जान लें अपने काम की बात
किन किसानों को मिलेगा लाभ
योजना में कृषि भूमि के मालिक किसानों को लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. जिन किसानों ने ई केवाईसी नहीं कराई है वो योजना की 20 वीं किस्त का लाभ नहीं ले पाएंगे. ई केवाईसी के लिए आपको आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करना होगा. इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ई केवाईसी करा सकते हैं. हालांकि यह सुविधा पीएम किसान मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. इसमें ओटीपी या फिंगरप्रिंट की आवश्यकता नहीं होती.
यह भी पढ़ें: बेटी के फ्यूचर की हो रही है चिंता? सरकार की यह स्कीम संवार देगी भविष्य, जान लीजिए फायदे