Credit Card Benefits: एक समय था जब किसी के पास पैसे नहीं हुआ करते थे. तो लोग कोई चीज नहीं खरीद पाते थे. लेकिन अब अगर लोगों के पास पैसे नहीं होते. तो लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी चीज खरीद सकते हैं. क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं की बात की जाए तो पिछले कुछ सालों से इसमें काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

भारत में फिलहाल बात की जाए तो 10 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता हो चुके हो. और साल दर साल इसमें इजाफा देखने को मिल रहा है. क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को बहुत से ऐसी बातों का नहीं पता होता है.  जो उनके फायदे के लिए होती है. क्या होते हैं क्रेडिट कार्ड के यह बेनिफिट्स. चलिए आपको बताते हैं. 

बैलेंस ट्रांसफर बेनिफिट

जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. और उस पर ज्यादा खरीदारी कर लेते हैं. लेकिन आपके पास बिल चुकाने के लिए उस समय पैसे नहीं होते हैं. तो ऐसे में आप एक क्रेडिट कार्ड का बैलेंस दूसरे क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं. क्योंकि कुछ क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दर होती है. आप ऐसे क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर कर के एक्सट्रा ब्याज से बच सकते हैं. लेकिन आपको बता दें ऐसा करने पर आपको कुछ चार्ज भी चुकाना होता है. 

 

फ्यूल सरचार्ज पर मिलती है छूट

बहुत से लोगों को नहीं पता होता कि क्रेडिट कार्ड से उन्हें छूट मिलती है. कई लोग यह सोचकर ही क्रेडिट कार्ड से फ्यूल ही बर्बाद एक किस के लिए उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने में पड़ेंगे. लेकिन आपको बता दें आप क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से फ्यूल भरवाते हैं. तो आपको पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज पर छूट मिलती है. 

फैमिली के लिए ऐड-ऑन कार्ड

अगर आपक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. तो आपकी फैमिली मेंबर्स के लिए भी आप अलग से क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं. इसके लिए आपको बिल्कुल फ्री ऐड-ऑन कार्ड फैसेलिटी मिलती है. इस कार्ड में एक जैसी ही क्रेडिट लिमिट होती है. और कई सारे बेनिफिट्स भी होते हैं. 

नो-कॉस्ट ईएमआई

कई बार लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए काफी खरीददारी करते हैं. इस पर बहुत सामान लेते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा सामान लेते हैं. और बड़ी खरीददारी करते हैं. तो ऐसे में आपको अलग से ब्याज नहीं चुकाना पड़ता. क्रेडिट कार्ड पर आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में महज इतनी महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, BPL कार्ड धारकों की कुल संख्या जानकर पकड़ लेंगे माथा