बिहार में जैसे ही चुनाव का मौसम आता है, राजनीतिक हलचल तेज हो जाती है. हर नुक्कड़-गली, चाय की टपरी, और पान की दुकान पर बस एक ही चर्चा होती है कि कौन जीतेगा और इस बार किसकी सरकार बनेगी. लेकिन इन बहसों के बीच, पुराने लोग  देश में पहली बार बूथ कैप्चरिंग (Booth Capturing) की खास घटना को जरूर याद करते हैं. ये वो दौर था जब चुनाव लोकतंत्र का उत्सव नहीं बल्कि डर और दहशत बन चुका था. आज हमारे पास EVM, सुरक्षा बल, मीडिया, और सोशल मीडिया है. अब अगर कहीं गड़बड़ी हो, तो तुरंत आवाज उठाई जा सकती है. लेकिन आज हम आपको उस दौरान की कहानी बता रहे हैं जब बिहार में बूथ कैप्चरिंग होती थी. जानते हैं कि उस वक्त चुनाव आयोग नतीजों का ऐलान कैसे करता था?  जब बिहार में होती थी बूथ कैप्चरिंग

Continues below advertisement

आज हम बड़ी आसानी से वोट डालते हैं. सुरक्षा बल तैनात रहते हैं, कैमरे लगे होते हैं, और हर गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई होती है. हालांकि, आज से करीब 68 साल पहले 1957 में जब देश आजादी के शुरुआती दौर से गुजर रहा था, तब बिहार में बूथ लूट यानी बूथ कैप्चरिंग का पहला मामला सामने आया था. यह घटना बिहार के बेगूसराय जिले के रचियाही गांव में हुई थी. जहां कुछ बाहुबलियों ने मतदान केंद्र पर कब्जा कर लिया था, फर्जी वोट डाले थे और विरोध करने वालों की पिटाई की थी. 

भारत में पहला आम चुनाव 1951 में हुआ था. तब जनता ने पहली बार वोट डालकर लोकतंत्र का एक्सपीरियंस किया. लेकिन 1957 में जब दूसरा चुनाव हुआ, तब बिहार में लोकतंत्र को हथियारों के बल पर कुचलने की कोशिश की गई. बेगूसराय जिले का रचियाही इलाका, जो तब बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा था, उस समय चर्चा में आ गया जब यहां पहली बार खुलेआम बूथ कैप्चरिंग हुई. 

Continues below advertisement

चुनाव आयोग कैसे करता था नतीजों का ऐलान?  

1957 के चुनाव में पोलिंग बूथों पर कोई विशेष सुरक्षा नहीं थी, न कोई CCTV कैमरा, न कोई केंद्रीय बल (CRPF), शिकायत दर्ज कराने का कोई सिस्टम भी नहीं था. इसलिए जब बूथ पर ये कांड होता था, तो उस समय लोगों को इसकी जानकारी अगले दिन अखबारों से मिलती थी. चुनाव आयोग भी इस मुद्दे पर खास कुछ नहीं कर पाता था, और नतीजे उसी तरह घोषित कर दिए जाते थे, 1957 की इस घटना ने बिहार में राजनीति की दिशा ही बदल दी. इसके बाद माफिया नेताओं के प्रभाव में चुनाव आने लगे 1970 के दशक में तो यह सिलसिला और खतरनाक हो गया. इस घटना के बाद धीरे-धीरे देश में चुनाव सुधारों की बात होने लगी. लेकिन बिहार में बूथ कैप्चरिंग जैसे अपराध कई सालों तक जारी रहे. 

वहीं, 1957 की घटना के बाद चुनाव आयोग ने सुरक्षाबलों की तैनाती पर जोर देना शुरू किया. धीरे-धीरे केंद्रीय बलों की मौजूदगी जरूरी हो गई. EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) लाने का फैसला भी इसी प्रकार की गड़बड़ियों को रोकने के लिए हुआ. VVPAT, CCTV कैमरे, और फ्लाइंग स्क्वॉड जैसे तकनीकी उपायों का प्रयोग शुरू हुआ. 

यह भी पढ़ें: CM Became PM Of India: प्रधानमंत्री बनने से पहले सीएम रह चुके ये नेता, जानें पीएम मोदी के अलावा लिस्ट में कौन-कौन से नाम?