CM Became PM Of India: भारत की राजनीति में कई नेताओं ने मुख्यमंत्री की कुर्सी से सीधे प्रधानमंत्री की कुर्सी तक का सफर तय किया है. अब तक देश को 14 प्रधानमंत्री मिल चुके हैं और इन 14 में से 6 ऐसे रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले किसी न किसी राज्य में मुख्यमंत्री का पद संभाला. वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी लिस्ट में शामिल हैं, जो गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए राष्ट्रीय राजनीति के शीर्ष पर पहुंचे. चलिए जानें.

Continues below advertisement

एक दिन में सीएम से पीएम

1996 में जब किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, तब संयुक्त मोर्चा के समर्थन से कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. देवगौड़ा को प्रधानमंत्री चुना गया. उन्होंने 31 मई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और 1 जून को भारत के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

Continues below advertisement

25 साल बाद मिसी पीएम की कुर्सी

आजादी के बाद बॉम्बे राज्य के पहले मुख्यमंत्री मोरारजी देसाई बने. 1952 से 1956 तक उन्होंने सीएम पद संभाला. लंबा इंतजार करने के बाद वह 1977 में देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने. हालांकि, आंतरिक कलह और राजनीतिक अस्थिरता के चलते उनकी सरकार 2 साल से कुछ ज्यादा ही चल पाई.

यूपी से दिल्ली तक का सफर करने वाले पीएम

उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चौधरी चरण सिंह ने गठबंधन की राजनीति के बीच प्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया था. हालांकि उनका कार्यकाल छोटा रहा, लेकिन उन्हें किसानों का नेता माना जाता है.

कुंडा से प्रधानमंत्री आवास तक

उत्तर प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री वी.पी. सिंह ने कुंडा से प्रधानमंत्री आवास तक का सफर तय किया है. वे 1980 से 1982 तक इस पद पर रहे. बोफोर्स घोटाले के बाद कांग्रेस से अलग होकर जनता दल से जुड़े और 1989 में प्रधानमंत्री का पद संभाला.

आंध्र प्रदेश से आर्थिक सुधारों तक

आंध्र प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री रहे नरसिम्हा राव ने 1971 से 1973 तक राज्य की राजनीति को संभाला. बाद में वह देश के नौवें प्रधानमंत्री बने और 1991-96 तक आर्थिक उदारीकरण के दौर की नींव रखी.

गुजरात के मुख्मंत्री से नई दिल्ली तक

नरेंद्र मोदी का सफर इस लिस्ट में सबसे खास है. उन्होंने 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली और लगातार चार बार सीएम बने. 2014 में मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और अब तक दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं. उन्होंने 2024 में जीत की हैट्रिक भी लगा ली है.

यह भी पढ़ें: तबादला होने पर IAS अफसर को कितना मिलता है टीए-डीए? जान लें पूरा हिसाब