फैक्ट चैक

निर्णय [असत्य]

वीडियो में केदारनाथ मंदिर के पुजारी संतोष त्रिवेदी को 2021 में योग दिवस पर मंदिर परिसर के चारों ओर अपने हाथों के बल चलते हुए दिखाया गया है.

दावा क्या है?

सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति केदारनाथ मंदिर परिसर के चारों ओर अपने हाथों के बल चल रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह करीब 40-45 साल पहले का है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 26 साल की उम्र में योग करते हुए दिखाया गया है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "यह करीब 40-45 साल पहले का, तथा वीडियो कैमरे से बना वीडियो है. वीडियो बनते समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि बर्फबारी के बीच में हाथों के बल उल्टा चलकर एकांत में श्री केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करने वाला यह संन्यासी एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बनेगा." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. इस वीडियो को साल 2022 में भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया था. ये पोस्ट यहांयहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो में केदारनाथ मंदिर के पुजारी संतोष त्रिवेदी को 2021 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंदिर परिसर के चारों ओर अपने हाथों के बल चलते हुए दिखाया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

हमने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजबीन की, तो हमें जून 21, 2021 को 'हिमालये तु केदारम' नाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया ठीक वही वीडियो (आर्काइव यहां) मिला, जिसमें कहा गया था, "तीर्थ पुरोहित 'आचार्य श्री संतोष त्रिवेदी' केदारनाथ मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए. श्री आचार्य जी का कौशल और योग्यता अनुकरणीय है और दुनिया भर में कई लोगों को प्रेरित करती है."