Kareena Kapoor on Karisma Kapoor Struggle: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के लिए बॉलीवुड में अपना नाम बनाना कभी आसान नहीं रहा. ये जानकर कई लोगों को हैरानी जरूर होगी. दरअसल, कपूर खानदान में पैदा हुई करिश्मा (Karisma Kapoor) ने इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होने के लिए काफी संघर्ष किया था. उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. फिल्म 'प्रेम कैदी' के साथ अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने के बाद करिश्मा को बॉक्स ऑफिस पर कई असफलताओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' ने करिश्मा को रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को पहला फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था. इसके बाद उन्होंने 'दिल तो पागल है', 'हम साथ साथ हैं', 'बीवी नंबर 1', 'फिजा' जैसी कई फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीता. 






करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा के नक्शेकदम पर चलते हुए साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं एक इंटरव्यू में करीना ने करिश्मा के संघर्ष के दिनों के बारे में बात की. करीना ने कहा था, 'मैंने अपनी बहन को अपनी मां के साथ रातों को बैठे रोते हुए देखा है, यह कहते हुए कि लोग उसे नीचे दिखाते हैं और कहते हैं कि ये कभी कुछ नहीं बन पाएगी. मैं पीछे छिप जाती और उन्हें रोता हुआ देखती थी क्योंकि वे कभी नहीं चाहेंगे कि मैं उस दर्द को देखूं जिससे वे गुजर रही थीं. मैंने बहुत कुछ देखा है.'






अपनी बहन को रोते देखकर उन्हें कितना दुख होता था, इस बारे में करीना ने कहा, 'बचपन में मैंने अपनी मां, अपनी बहन के साथ बहुत कुछ देखा है. मैंने उनके साथ उनका जीवन जिया है, उनके दुखों से गुजरी हूं. मैंने अपनी बहन को रातों को रोते हुए देखा है जब वह संघर्ष कर रही थी. इससे मुझे दुख होता था.' करीना ने यह भी बताया कि कैसे करिश्मा के संघर्ष ने उन्हें प्रभावित किया और मजबूत बनाया. बेबो ने कहा, 'इसने मुझे इतना मजबूत बना दिया कि कितना भी दर्द हो, कितने भी लोग मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हों, मैं इससे लडूंगी क्योंकि मैंने अपनी मां और बहन को उस संघर्ष से गुजरते देखा है और मैं उसके लिए तैयार हूं.'


यह भी पढ़ेंः


Amrita Singh से Karisma Kapoor तक, बॉलीवुड की ये Single Mothers अपनी बेटियों के साथ शेयर करती हैं खास Bond


Bigg Boss OTT Winner: बड़ी दिलचस्प रही Divya Agarwal की शो में Journey, आखिर में ऐसे मारी बाजी