कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप धमाल मचा रहा है. शो में कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए है जो अपनी सारी सुविधाएं छोड़कर जेल में रह रहे हैं. शो में दर्शकों को सेलेब्स के कई राज जानने को मिलते हैं. शो में हाल ही में चेतन हंसराज की बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री हुई है. शो को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पूरे दिन देख सकते हैं. अब शो में एक नई एंट्री होने जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो शो में बिग बॉस में धमाल मचा चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एंट्री हो सकती है.


रिपोर्ट्स की माने तो शो में रश्मि देसाई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की तरह एंट्री लेंगे. हालांकि रश्मि ने अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है. ना ही मेकर्स की तरफ से रश्मि की एंट्री को लेकर कोई स्टेटमेंट सामने आया है. रश्मि के फैंस को उनकी एंट्री का इंतजार है.






सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुतातिबक रश्मि देसाई शो की 16वीं कंटेस्टेंट होंगी.अब रश्मि कैदी के रुप में एकता कपूर के शो में नजर आ सकती हैं. रश्मि के शो में आने की खबर सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. कई लगो रश्मि का सपोर्ट कर रहे हैं.


आपको बता दें रश्मि देसाई सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी थीं. वह शो से बहुत जल्दी बाहर गो गई थीं. अब रश्मि बिग बॉस 15 का दोबारा हिस्सा बनी थीं. शो में उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी. रश्मि ने बतौर वीआईपी कंटेस्टेंट शो में कुछ सेलेब्स के साथ एंट्री की थी.


लॉक अप की बात करें तो इस हफ्ते शो से रेसलर बबीता फोगाट बाहर हो गई हैं. वहीं शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी हैं. जिसमें पहले सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट और दूसरे चेतन हंसराज शामिल हैं. शो में वीकेंड पर कंगना रनौत कंटेस्टेंट की क्लास लगाती नजर आती हैं.


ये भी पढ़ें: करीना से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने पहली वाइफ रहीं अमृता सिंह को खत लिखकर कह दी थी ये बात


भाबी जी घर पर हैं: अंगूरी भाबी ने सबके सामने कहा- 'विभूति जी हत्यारे है', जल्द होगी नई अनीता भाबी की एंट्री!