सैफ अली खान अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं. सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से साल 1991 में हुई थी. इस शादी ने एक उस दौर में खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. इसकी दो बड़ी वजहें थीं पहली ये कि सैफ और अमृता के बीच 12 साल का बड़ा एज गैप था और दूसरी ये कि तब सैफ ने बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था लेकिन अमृता इंडस्ट्री की चोटी की एक्टर्स में से एक थीं. इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था.
 
शादी के बाद एक लंबे समय तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा था. नतीजा यह निकला कि शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर अलग हो गए थे. अमृता सिंह से तलाक के बाद साल 2008 में सैफ की नजदीकियां एक्ट्रेस करीना कपूर से बढ़ीं, असल में दोनों फिल्म ‘टशन’ में काम कर रहे थे और कहते हैं यहीं से इनके बीच प्यार का अंकुर फूटा था.




बहरहाल, कुछ साल डेट करने के बाद सैफ-करीना ने साल 2012 में शादी कर ली थी. हालांकि, शादी से ऐन पहले सैफ अली खान ने अपनी पहली वाइफ रहीं अमृता सिंह को एक लैटर लिखा था. कहते है कि इस लैटर को अमृता को भेजने से पहले करीना ने भी पढ़ा था.




इस लैटर में सैफ ने अमृता को यह बताया था कि वे करीना से शादी करने जा रहे हैं, साथ ही लैटर में सैफ ने उनके और अमृता के साथ बिताए अच्छे वक्त का जिक्र भी किया था. इतना ही नहीं, सैफ ने जब करीना को अपनी दूसरी पत्नी बनाया था तो इस शादी में एक्टर की बेटी सारा अली खान ने भी शिरकत की थी.  


ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' पर देशभर में विवादों के बीच एक्टर आमिर खान का फिल्म पर आया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा


फिल्म ‘शोले’ की ‘मौसी’ की कहानी, इस घटना के बाद मिलना शुरू हुए थे फिल्मों में मां और मौसी के रोल!