Urvashi Dholakia On Struggle: उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) में कोमोलिका की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो गईं. एक वक्त ऐसा भी था जब लोग उन्हें उर्वशी के नाम से कम लेकिन कोमोलिका के नाम से ज्यादा जानते थे. अपनी जबरदस्त एक्टिंग और शानदार एक्सप्रेशन से उर्वशी ने सबको दीवाना बना दिया था. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उर्वशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक तरह जहां नेगेटिव भूमिका निभाकर उर्वशी को इतना पहचान मिली, वहीं अब वो नेगेटिव कैरेक्टर प्ले नहीं करना चाहती हैं. उर्वशी (Urvashi) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आज भी काम मिलने में उन्हें काफी दिक्कत होती है. इसके पीछे की वजह ये है कि उर्वशी को एक ही तरह के रोल में टाइपकास्ट कर लिया गया है.


इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि ऐसा लगता है कि मेरी शक्ल पर लिख गया हो कि मैं सिर्फ नेगेटिव कैरेक्टर ही प्ले कर सकती हूं और किसी तरह का रोल मुझे ऑफर होता ही नहीं है. हालांकि उर्वशी (Urvashi) ने इंटरव्यू के दौरान ये भी माना कि ये उनकी यूएसपी है, ऐसे में कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा कि हो सकता है किसी दिन कोई और मुझे अलग नजरिए से देखेगा. उर्वशी की बात करें तो उन्हें टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 38 साल हो चुके हैं, हालांकि इतने सालों बाद भी उन्हें काम के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. इस बारे में खुद उर्वशी ने खुलासा किया. उनका कहना था कि अभी भी काम पाने के लिए वो संघर्ष करती हैं, टाइपकास्ट होने की वजह से मुझे काफी दिक्कत होती है.


ये भी पढ़ें:- KBC 14: दो लाइफलाइन के बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, 3 लाख 20 हजार जीतने से चूका


ऑडिशन पर उर्वशी ढोलकिया ने कही ये बात


उर्वशी से पूछा गया कि क्या उन्हें अब भी ऑडिशन देना पड़ता है? इस बारे में उर्वशी (Urvashi) ने कहा कि टीवी के लिए तो नहीं देना पड़ता. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर कोई उन्हें ऑडिशन के लिए कॉल करके कहता है कि नेगेटिव कैरेक्टर है, तो वो उसपर ध्यान तक नहीं देती हैं. क्योंकि उर्वशी को ये चीज बिना लॉजिक के लगती है. उन्होंने कहा कि एकदम अलग कैरेक्टर है तो कोई मुझे ऑडिशन के लिए बुलाए, तो बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता. उस रोल में अगर मैं अच्छे से काम कर पाई तो ये मेरे लिए ही अच्छा होने वाले है.


ये भी पढ़ें:- KBC 14: दो लाइफलाइन के बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, 3 लाख 20 हजार जीतने से चूका