Tom Cruise BreakUp: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 61 साल की उम्र में मिशन इम्पॉसिबल एक्टर का दिल एक बार फिर से टूट गया है. बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज और उनकी रूस की गर्लफ्रेंड एल्सीना खैरोवा का ब्रेकअप हो गया है.  


61 साल की उम्र में फिर टूटा Tom Cruise का दिल
जी हां, ये दावा किया जा रहा है कि टॉम क्रूज ने अपनी गर्लफ्रेंड से रिश्ता खत्म कर लिया. बता दें कि दोनों पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं 13 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक्टर ने एल्सीना खैरोवा संग अपना ये रिश्ता ऑफिशियल किया था. वहीं इस अनाउंसमेंट के 10 दिन बाद ही दोनों की ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ गईं. टॉम क्रूज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एल्सीना खैरोवा की फोटो भी डिलीट कर दी है. 



25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप
बता दें कि दोनों के बीच 25 साल का उम्र का फासला है. वहीं दोनों के ब्रेकअप के कई कारण बताए जा रहे हैं. किसी का कहना है कि टॉम क्रूज ने एल्सीना खैरोवा का दिल तोड़ दिया तो कई लोगों ने इसका जिम्मेदार उनकी गर्लफ्रेंड को बताया. खबरें हैं कि दोनों बीते कुछ महीनों से लंदन में एक साथ रह रहे थे. इस दौरान एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बच्चों से मुलाकात भी की. इस मीटिंग के बाद ही टॉम क्रूज ने एल्सीना से अलग होने का फैसला लिया.


वहीं एक अग्रेंजी वेबसाइट द यूएस सन के मुताबिक, टॉम क्रूज और एल्सीना खैरोवा को लंदन में एयर एंबुलेंस चैरिटी के समर्थन में आयोजित गाला डिनर के दौरान देखा गया. दोनों यहां अलग-अलग पहुंचे थे, जिसके बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की खबरों को हवा मिली. हांलाकि, अभी तक दोनों में से किसी ने इन खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है.


तीन शादियां रहीं असफल
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर का दिल टूटा हो. इसस पहले भी उनकी कई सारी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. वहीं टॉम क्रूज की तीन शादियां भी असफल रही हैं. बता दें कि इन शादियों से टॉम क्रूज को तीन बच्चे भी हैं. 


ये भी पढ़ें: झलक दिखला जा: बिहार की मनीषा रानी ने अपने ठुमकों से किया जजेस को कायल, फनी अंदाज से की सबकी बोलती बंद, क्या बनेंगी झलक दिखला जा की विनर?