झलक दिखला जा: बिहार की मनीषा रानी ने अपने ठुमकों से किया जजेस को कायल, फनी अंदाज से की सबकी बोलती बंद, क्या बनेंगी झलक दिखला जा की विनर?
बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाने के बाद बिहार की रानी यानि मनीषा रानी अब झलक दिखलाजा 11 में बवाल काट रही हैं.
मनीषा ने इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और आज वो अपने कोरियोग्राफर आशुतोष पवार के साथ टॉप 6 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बना चुकी हैं.
मनीषा रानी ने अपने किलर डांस मूव्स से तो जजेस की दीवाना बना ही दिया है. साथ वो एक्ट्रेस के बोलने के अंदाज के भी कायल हो चुके हैं.
कुछ ही दिनों पहले शो का हिस्सा बनी मनीषा अब बड़े-बड़े कंटेस्टेंट को अपनी लटके-झटकों से कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती हैं.
वहीं जजेस भी मनीषा की हर फरफॉर्मेंस पर उनकी दिल खोलकर तारीफ करते हैं और उन्हें शानदार नंबर भी देते हैं.
बता दें कि मनीषा का हर फरफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगता है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जाने लगा है मनीषा ही ये शो जीतने वाली हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस शो की ट्रॉफी उठा पाती है या नहीं.