Fighter Box Office Collection Day 29: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चला है.  ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर उड़ान भरते-भरते भी थक चुकी है और इसका फ्यूल भी पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है. ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब क्रैश होती दिख रही है. वहीं ‘फाइटर’ की कमाई भी ग्रहण सा लग गया है और फिल्म के लिए लाखों में कलेक्शन करना भी बेहद मुश्किल हो गया है. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 29वें दिन कितना बिजनेस किया है?


‘फाइटर’ ने 29वें दिन कितना किया कलेक्शन?
देशभक्ति की भावना से भरी ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में पहली बार ऋतिक-दीपिका की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. वहीं इसके धांसू एरियल एक्शन का भी काफी बज था. ऐसे में जब ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची तो इसे पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 22.5 करोड़ से खाता खोला. वहीं  दूसरे दिन 26 जनवरी को तो फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन (39.5 करोड़) किया.


इसके बाद ‘फाइटर’ की पहले हफ्ते की कमाई 146.5 करोड़, दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 41 करोड़ और तीसरे हफ्ते की कमाई 14.2 करोड़ रही. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज का चौथा हफ्ता भी पूरा हो चुका है और इसकी कमाई में काफी गिरावट भी आई है. जहां इसने चौथे संडे 2.1 करोड़ कमाए तो चौथे मंडे 70 लाख, चौथे मंगलवार फिर 70 लाख और चौथे बुधवार 65 लाख का कारोबार किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 29वें दिन यानी चौथे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने चौथे गुरुवार यानी 29वें दिन 65 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘फाइटर’ का 29 दिनों का कुल कलेक्शन अब 209.00 करोड़ रुपये हो गया है.


‘फाइटर’ के अब बॉक्स ऑफिस पर क्रैश होने के आसार
‘फाइटर’ की कमाई अब काफी घट चुकी है. ये फिल्म रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है और बमुश्किल लाखों कमा पा रही है. फिल्म की हालत इतनी पतली हो चुकी है कि अब इसके और ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर टिकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि फिल्म का 210 करोड़ का आंकड़ा छूना भी काफी मुश्किल लग रहा है.


फाइटर’ स्टार कास्ट
पुलवामा अटैक पर बेस्ड इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद नें किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण सहित अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख का भी अहम रोल है.


यह भी पढ़ें: PM Modi Congratulates Rakul-Jackky: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी रकुल-जैकी को शादी की बधाई, दूल्हा-दुल्हन के लिए लिखा खास पोस्ट हुआ वायरल