कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) ऑफ एयर होने के बाद भी लगातार चर्चा में रहता है. वहीं दर्शक अपने पसंदीदा शो के एक बार फिर से शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं. खैर! अब कपिल के शो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Rangana Ranaut) दिखाई दे रही हैं.
ये तो हम सभी जानते हैं कि कंगना रनौत की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और दर्शक उनके बारे में सब कुछ जानना भी चाहते हैं. सबको पता है कि कंगना रनौत अभी सिंगल हैं. कपिल के शो में आकर उन्होंने बताया कि आखिर वो अब तक सिंगल क्यों हैं. दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' में एक फैन ने कंगना से पूछा कि- 'आप इतनी खूबसूरत हैं फिर भी सिंगल क्यों हैं?' इस सवाल पर कंगना ने कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ देखा और कहा- 'ये भी शादीशुदा हैं वो भी, सब शादीशुदा हैं यहां.' इसपर फैन ने कहा कि मैं सिंगल हूं'. अपने फैन की बात सुनकर कंगना हंसने लगीं.
आपको बता दें कि कंगना रनौत का ये वीडियो काफी पुराना है. कंगना यहां साल 2014 में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म 'क्वीन' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. कंगना के अलावा इस फिल्म में राजकुमार राव और लीसा हेडन भी अहम भूमिकाओं में नज़र आई थीं. फिल्म 'क्वीन' की सफलता ने कंगना को फिल्म इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः
जब Aishwarya Rai की वजह से Salman Khan और SRK की हुई थी लड़ाई, जानें पूरा किस्सा