टीवी के फेमस डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) ने पिछले काफी वक्त से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है. वहीं अब ये शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. हाल ही में शो का सेमीफाइनल एपिसोड दिखाया गया था. जिसमें लोगों की भारी डिमांड पर योग गुरू बाबा रामदेव बतौर गेस्ट शामिल हुए थे.इसका एक प्रोमो भी शो के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें सभी लोग काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बाबा रामदेव के साथ बूमरैंग वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रही हैं.  


शिल्पा ने शेयर किया बाब रामदेव के साथ वीडियो


वहीं शिल्पा शेट्टी ने बाबा रामदेव के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें दोनों साथ में योग का पोज बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, फ्रेम में पतंजलि के राजा के साथ ‘अंजलि’. स्वामी जी का हमें आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. योग से ही होगा! आत्मानमस्ते!.”



बाबा रामदेव ने किया कंटेस्टेंट के साथ योग


इसके अलावा मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बाबा रामदेव अपनी तुलना शो की एक कंटेस्टेंट्स नीरजा तिवारी से करते हुए दिख रहे है. दरअसल शो के होस्ट रामदेव के सामने नीरजा की तारीफ करते हुए कहते है कि, नीरजा के सुपरमूव्स में योगा ही योगा है. तभी बाबा ये कहते है कि नीरजा तो उनसे भी ज्यादा फुर्तीली और तेज है.



शिल्पा ने तब्बू के लिखी ये बात


बता दें कि शो के रविवार को आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू हिस्सा लेने वाली हैं. खास बात ये है कि तब्बू इस दौरान अपनी फिल्म ‘विजयपथ’ के फेमस गाने ‘रुक रुक रुक’ पर डांस करते हुए भी नजर आएंगी. शिल्पा ने इसका भी एक बूमरैंग वीडियो बनाया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ”रुक, रुक, रुक….कुक, कुक,कुक जैसा लगता है. खुशनसीब हूं कि आप मेरी लाइफ में और शो पर साथ हो.“


ये भी पढे़ं-


जोधा अकबर फेम Manisha Yadav का हुआ निधन, कोस्टार Paridhi Sharma ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक नोट


Manoj Bajpayee Father Death: मनोज वाजपेयी के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार