टीवी इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि एक्ट्रेस मनीषा यादव (Manisha Yadav), जिन्होंने टीवी शो जोधा अकबर में सलीमा बेगम का रोल निभाया था, उनका निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मनीषा को ब्रेन हैमरेज हुआ था और शुक्रवार 1 अक्टूबर को महज 29 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.


परिधि ने शेयर की मनीषा की तस्वीर


मनीषा के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. वहीं उनके साथ जोधा अकबर में काम कर चुकी एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. परिधि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में मनीषा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि "ये खबर बहुत दिल दहला देने वाली है. RIP @manisha_mannu."




व्हाट्सएप ग्रुप में मनीषा की न्यूज मिली थी - परिधि


वहीं ETimes से बात करते हुए, परिधि ने खुलासा किया कि , शो के बाद हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और ये तय किया था कि, इसमें हर एक्टर अपनी लाइफ की अपडेट भेजेगा. जिससे हम सभी लोग कनेक्टिड रह सके. इसी ग्रुप में हमें मनीषा की न्यूज मिली. जिसे पढ़कर मैं चौंक गई थी. उन्होंने आगे बताया कि, मनीषा का एक साल का बेबी है. हम दोनों ने शूटिंग के वक्त बहुत अच्छा वक्त बिताया है. उनकी ऐसी खबर सुनना दिल तोड़ने वाला है.



सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं मनीषा


बता दें कि मनीषा यादव इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थीं. वो फैन्स के साथ पोस्ट, रील वीडियो शेयर करती रहती थीं. इसके साथ ही वो अक्सर अपने बेबी के साथ तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करती थीं. उनके बेबी का नाम तुशान है जो जुलाई में एक साल का हो गया है.


ये भी पढ़ें-


Manoj Bajpayee Father Death: मनोज वाजपेयी के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार


Cruise Drugs Party: इंस्टाग्राम के जरिए पार्टी का न्यौता, 5 लाख तक एंट्री फीस और कॉलर में ड्रग्स, अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ?