नई दिल्ली: फिल्म मेकर विक्रम भट्ट अपनी अगली फिल्म में टेलीविजन की सबसे हॉट एक्ट्रेसेज में शामिल निया शर्मा को कास्ट करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म की डिटेल्ट तो फिलहाल विक्रम भट्ट ने शेयर नहीं की हैं. निया शर्मा अभी तक कई सारे टेलीविजन शोज और रियलिटी शोज में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. बता दें कि निया की ये पहली फिल्म होगी जिसमें वो लीड रोल निभाती नजर आने वाली है.


निया इससे पहले विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में नजर आईं थीं. निया 'ट्विस्टेड' के सीक्वल में भी नजर आएंगी. यह आलिया मुखर्जी की कहानी है, जो अपने प्रेमी विनोद की हत्या में फंसाई जाती है. कहानी उतार-चढ़ाव और रहस्य के साथ आगे बढ़ती है.





निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. निया सोशल मीडिया पर हर दिन अपनी बेहद हॉट और बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती हैं जिनके कारण वो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. इसके साथ ही 'खतरों के खिलाड़ी' में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर निया के फैंस अब उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करते भी देखना चाहते हैं.