नई दिल्ली: ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ छोटे परदे पर वापस लौट आए हैं. लेकिन कपिल के लिए बुरी खबर ये है कि उनके इस नए शो को दर्शक उस तरह से प्यार नहीं दे रहे हैं, जैसे पहले वाले शो को दिया करते थे.

‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का कंटेंट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है यही वजह है कि ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि अब इस शो को फिर पुराने ट्रैक पर ले जाया जा सकता है. बता दें कि अगर ऐसा होता है तो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सारे कलाकार एक बार फिर साथ आ सकते हैं.

बता दें कि कपिल ने काफी लंबे अरसे के बाद छोटे परदे पर वापसी की है, लेकिन उनके शो को उनके फैंस ने पसंद नहीं किया. अब अगर मीडिया में चल रही खबरें सही साबित होती हैं तो किकू शारदा से लेकर सुनील ग्रोवर तक एक दफा फिर कपिल के साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं.